वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन टीमों ने खेले हैं सर्वाधिफ फाइनल
विदेश की सड़कों पर भी मिल जाते हैं धोनी के फैन्स, किसी को भी निराश नहीं करते हैं माही
इन दिनों विदेश में घूमने गए हैं CSK के कप्तान धोनी।
अद्यतन - सितम्बर 11, 2023 5:44 अपराह्न

इस समय CSK टीम के कप्तान धोनी विदेश में घूमने गए हैं, जहां से उनकी कई तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं। इस कड़ी में माही का एक और वीडियो सामने आया है, जिसने सभी का दिल जीत लिया है। साथ इस वीडियो को देख एक बार फिर से साबित हो गया है कि, थाला किसी को भी निराश नहीं करते हैं और ये वीडियो अब सोशल मीडिया काफी ज्यादा ही पसंद किया जा रहा है, दूसरी ओर इसे जमकर शेयर भी किया जा रहा है।
फिर से पुराने लुक में दिखेंगे माही
जी हां, काफी दिनों से धोनी की कई तस्वीरें सामने आ रही है, जिसमें उनको बाल काफी लंबे नजर आ रहे हैं। जिसके बाद ये साबित हो गया है कि, माही अपने पुराने लुक में लौटने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में आपको IPL 2024 में माही लंबे बालों में नजर आ सकते हैं, जैसे की वो साल 2005 में दिखते थे।
धोनी के फैन्स दुनियाभर में फैले हुए हैं
*इन दिनों विदेश में घूमने गए हैं CSK के कप्तान धोनी।
*इस बीच अपने एक फैन से मिले थे वहां भी माही।
*जहां माही ने फैन को दिया ऑटोग्राफ और तस्वीर भी क्लिक करवाई।
*सोशल मीडिया पर अब काफी ज्यादा वायरल हो रहा है वीडियो।
सोशल मीडिया पर सामने आया धोनी का ये वीडियो
कुछ दिनों पहले गोल्फ खेलते हुए आए थे नजर
माही को तैयार करना है CSK टीम का अगला कप्तान
इस साल ऐसा लग रहा था कि धोनी अपना आखिरी IPL खेल रहे हैं, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया की वो साल 2024 का भी IPL खेलेंगे। ऐसे में अगले साल माही कप्तानी के साथ-साथ CSK टीम का अगला कप्तान भी तैयारी करेंगे, इससे पहले साल 2022 में जडेजा ने टीम की कप्तानी की थी और वो इस काम में फेल रहे थे। ऐसे में अब देखना अहम होगा कि धोनी के बाद कौन CSK की कप्तानी करता है और कितना सफल रहता है।
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो