'देखो विराट, तुम्हें पहले टीम के बारे में सोचना होगा' धोनी-कोहली को लेकर पूर्व कोच ने सुनाया मजेदार किस्सा  - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘देखो विराट, तुम्हें पहले टीम के बारे में सोचना होगा’ धोनी-कोहली को लेकर पूर्व कोच ने सुनाया मजेदार किस्सा 

2014-15 बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी के दौरान का है ये किस्सा।

MS Dhoni and Virat Kohli (Image Credit- Twitter)
MS Dhoni and Virat Kohli (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के बारे में कहा जाता है कि मैदान पर उनकी टाइमिंग हमेशा लाजबाव होती थी। फिर चाहे वह बल्लेबाजी हो, कप्तानी हो या फिर विकेटकीपिंग। लेकिन धोनी ने अचानक ही साल 2014-15 बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी के दौरान बीच में ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और कप्तानी विराट कोहली को सौंप दी थी।

तो वहीं अब 9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। क्रिकेट दुनिया में इस सीरीज का महत्व एक दम वैसा है जैसा एशेज सीरीज का होता है। लेकिन इस सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच रहे आर श्रीधर ने इस सीरीज के दौरान एक पुरानी मगर बहुत ही रोचक कहानी साझा की है।

श्रीधर ने बताया है कि साल 2014-15 के दौरान एडिलेड में खेले जा रहे टेस्ट मैच के आखिरी दिन से पहले एमएस धोनी ने विराट कोहली से बहुत ही महत्वपूर्ण बात कही थी। गौरतलब है कि उस समय धोनी सीरीज के पहले मैच में चोट के चलते नहीं खेल पाए थे।

श्रीधर ने विराट और धोनी को लेकर साझा किया मजेदार किस्सा

बता दें कि आर श्रीधर ने अपनी किताब ‘कोचिंग बियोंड- माय डेयज विद द इंडियन क्रिकेट टीम’ में इस घटना के बारे में जानकारी दी है। बता दें कि, अपनी कप्तानी के पहले ही टेस्ट मैच में विराट ने एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में शतक लगाकर भारत को शानदार शुरूआत दिलाई थी।

भारत को चौथी पारी में एक बड़े टारगेट का पीछा करना था पर विराट कोहली ने टारगेट का पीछा करने का सोचा ना कि ड्रा कराने के बारे में, इसी घटना के बारे में आगे जानकारी देते हुए श्रीधर ने अपनी किताब में लिखा, चौथे दिन की समाप्ति के बाद हम बस से होटल जा रहे थे, एमएस धोनी ठीक विराट की बगल वाली सीट पर बैठे थे।

उन्होंने कहा, देखो, विराट, तुम इस टारगेट का पीछा कर सकते हो। आप उस तरह के खिलाड़ी हो और ये हम सभी यह जानते हैं। लेकिन बतौर कप्तान तुम्हें पहले टीम के बारे में सोचना होगा।

आपको मालूम होना चाहिए कि मैच आखिरी दिन आप 360 रन चेज करने का प्रयास कर रहे हैं और क्या आपके बल्लेबाज इसे पाॅजिटिव तरीके से खेलने में सक्षम हैं या नहीं। फैसला लेते वक्त आपको टीम की पूरी ताकत के बारे में सोचना होगा।

close whatsapp