टी-20 वर्ल्ड कप 2022: सेमीफाइनल में किससे होगा भारत का सामना? फाइनल राउंड से जुड़ी सभी जानकारी पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप 2022: सेमीफाइनल में किससे होगा भारत का सामना? फाइनल राउंड से जुड़ी सभी जानकारी पर डालिए एक नजर

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल राउंड के सभी मैचों के लिए रिजर्व डे उपलब्ध हैं।

Team India (Image Source: Twitter)
Team India (Image Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 स्टेज का समापन 6 नवंबर को हो चूका है, जहां सभी प्रतिभागी टीमों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इस चरण में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, जहां जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को मात दी, तो वहीं आयरलैंड और नीदरलैंड जैसी नई टीमों ने इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को चौंकाने वाली हार सौंपी।

खैर, मेजबान और गत विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया इस बार टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल राउंड में जगह नहीं बना पाई, वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने सभी की उम्मीद के परे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जिसका श्रेय नीदरलैंड को जाता है, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को सुपर 12 मैच में मात देकर उनके लिए अगले दौर के रास्ते खुले किए।

भारत सेमीफाइनल में इंग्लैंड से टकराएगा

वहीं दूसरी ओर, ग्रुप 1 से इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह बनाई, जबकि ग्रुप 2 से भारत ने भी फाइनल राउंड में एंट्री मार ली है। आपको बता दें, टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप के पिछले संस्करण में सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई थी, लेकिन इस बार वे ऑस्ट्रेलिया में ऐसा करने में कामयाब रहे, जिसका श्रेय भारतीय गेंदबाजों, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को जाना चाहिए।

इस बीच, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने सात-सात अंको के साथ ग्रुप 1 में अपने सुपर 12 अभियान का अंत क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर किया, वहीं ग्रुप 2 में भारत (8 अंक) और पाकिस्तान (6 अंक) पहले और दूसरे स्थान पर रहे। अब टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में ग्रुप 1 की शीर्ष टीम न्यूजीलैंड का सामना ग्रुप 2 की दूसरे स्थान की टीम पाकिस्तान से 9 नवंबर को सिडनी में होगा, जबकि ग्रुप 1 की दूसरे स्थान की टीम इंग्लैंड ग्रुप 2 की शीर्ष टीम भारतीय क्रिकेट टीम से 10 नवंबर को एडिलेड में दूसरे सेमीफाइनल में भिड़ेगी, वहीं मेलबर्न 13 नवंबर को फाइनल का आयोजन करेगा।

आपको बता दें, टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल राउंड के सभी मैचों के लिए रिजर्व डे उपलब्ध हैं, इसलिए अगर बारिश बीच में रोड़ा डालने की कोशिश भी करती है, तो भी मैच किसी अन्य दिन पूरे किए जाएंगे, जिसका ये मतलब है कि खराब मौसम के कारण यदि कोई मैच अधूरा रह जाता है, तो उसे आरक्षित दिन पूरा जाएगा।

यहां देखिए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल राउंड के मैचों से जुड़ी पूरी जानकारी:

तारीख

मैच स्थान समय समय (IST)

नवंबर-09

पहला सेमीफाइनल, न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान सिडनी क्रिकेट ग्राउंड 7:00 बजे

1:30 बजे

नवंबर-10

दूसरा सेमीफाइनल, भारत बनाम इंग्लैंड एडिलेड ओवल 6:30 बजे

1:30 बजे

नवंबर-13

फाइनल मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड 7:00 बजे

1:30 बजे