हार देख घबराए जडेजा, फिर धोनी को करनी पड़ी कप्तानी - क्रिकट्रैकर हिंदी

हार देख घबराए जडेजा, फिर धोनी को करनी पड़ी कप्तानी

लखनऊ के खिलाफ भी चेन्नई टीम को मिली करारी हार।

Dhoni And Jadeja (Photo Source: IPL/BCCI and Twitter)
Dhoni And Jadeja (Photo Source: IPL/BCCI and Twitter)

आईपीएल शुरू होने से पहले ही चेन्नई टीम में बड़ा बदलाव हो गया था, जहां धोनी ने कप्तानी छोड़ दी थी और ये जिम्मेदारी टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पर आ गई थी। लेकिन इस बदलाव का असर टीम के खेल पर पड़ रहा है और चेन्नई अपने लगातार 2 मैच हार चुकी है, जिसके बाद जडेजा फैन्स के लिए किसी विलेन जैसे बन गए हैं। तो सोशल मीडिया धोनी को फिर से कप्तानी पर लौटने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन कल लखनऊ के खिलाफ मैच में धोनी ने कई बार कप्तान की भूमिका निभाया।

जडेजा कप्तानी में फेल, धोनी को लेनी पड़ी जिम्मेदारी!

धोनी पहली बार CSK टीम में बतौर खिलाड़ी खेल रहे हैं, साल 2008 यानी जब से आईपीएल की शुरूआत हुई थी तब से धोनी CSK की कप्तानी कर रहे थे। लेकिन साल जैसे ही धोनी ने CSK की कप्तानी छोड़ी वैसे ही हर कोई हैरान हो गया, फैन्स में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं खबरें ये सामने आई कि धोनी ने टीम की कप्तानी को छोड़ने का मन एक साल पहले ही बना लिया था और वो खुद टीम का नया कप्तान तैयार करना चाहते थे इसलिए जडेजा से अच्छा विकल्प उन्हें नहीं दिखा।

*लखनऊ के खिलाफ भी चेन्नई टीम को मिली करारी हार।
*मैच के दौरान कप्तानी करते हुए घबराते दिखे जडेजा।
*साथ ही कई मौकों पर धोनी ने लेते दिखे फैसला।
*एक समय पर धोनी के कहने पर जडेजा ने लिया था DRS।

माही को लेकर सोशल मीडिया पर आई कुछ तस्वीरें

खुलकर खेल रहे हैं माही

भले ही चेन्नई लगातार 2 मैच हार गई हो, लेकिन धोनी का पुराना अवतार लौट आया है और वो खुलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। पहले माही ने KKR के खिलाफ 50 रनों की पारी खेली, वहीं अब कल के मैच में भी पहली गेंद से प्रहार करना शुरू कर दिया। जिसके बाद कई दिग्गज धोनी की जमकर तारीफ कर रहे हैं और उनका नाम सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है।

close whatsapp