IPL 2023: अगले मैच से बाहर हो सकते हैं एमएस धोनी! CSK के CEO ने किया बड़ा खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: अगले मैच से बाहर हो सकते हैं एमएस धोनी! CSK के CEO ने किया बड़ा खुलासा

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी ने 17 गेंदो में 32 रनों की पारी खेली थी।

MS Dhoni Kashi Vishwanathan (Photo Source: Twitter)
MS Dhoni Kashi Vishwanathan (Photo Source: Twitter)

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पांचवी बार आईपीएल टाइटल जीतने के लिए अपना दमखम दिखाते हुए नजर आ रही है। पहले मैच में हार के बाद टीम ने अगले दो मुकाबलों में शानदार वापसी की थी। लेकिन चौथे मुकाबले में CSK को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 3 रनों से हार झेलनी पड़ी।

चेन्नई की टीम अगले मैच में वापसी करना चाहेगी। लेकिन इस वक्त टीम के लिए खिलाड़ियों की चोट चिंता का सबब बना हुआ है। टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी खुद चोटिल हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मैच से धोनी बाहर हो सकते हैं। इसी बीच CSK CEO काशी विश्वनाथन ने बड़ा बयान दिया है।

अगले मैच में खेलते नजर आएंगे धोनी

राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी ने 17 गेंदो में 32 रनों की नाबाद पारी खेली थी। लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए थे। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए धोनी चोटिल हो गए थे। मैच के बाद धोनी की लंगडाते हुए चलने की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

CSK CEO ने धोनी की इंजरी को लेकर क्रिकबज पर बात करते हुए बताया, ‘यह सच है कि उनके घुटने में चोट हैं। लेकिन वह अगले मैच में खेलेंगे यह पक्का है।’

वहीं CSK कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने धोनी के चोट पर बात करते हुए कहा, ‘वह घुटने की चोट से उबर रहे हैं, जिसे आप उनकी कुछ हरकतों में देख सकते हैं। यह उसे कुछ हद तक बाधित कर रहा हैं। उनकी फिटनेस हमेशा से ही काफी प्रोफेशनल रही है। वह टूर्नामेंट शुरू होने से एक महीने पहले आते हैं वह एक महान खिलाड़ी हैं। हमने उस पर कभी शक नहीं किया, वह बस अद्भुत हैं।’

30 अप्रैल के मैच में वापसी करेंगे बेन स्टोक्स

वहीं बेन स्टोक्स जो घुटने की चोट से उबरने के बाद CSK कैंप का हिस्सा बने थे। लेकिन चोट के चलते पिछले कुछ मैच से बाहर हैं। काशी विश्वनाथन ने बेन स्टोक्स को लेकर बात करते हुए कहा, ‘बेन अच्छा कर रहे हैं वह तेजी से ठीक हो रहे हैं लेकिन वो 30 अप्रैल तक कोई भी मैच नहीं खेलेंगे। वह पहले भी फिट हो सकते हैं, शायद 27 अप्रैल तक।’

close whatsapp