डेब्यू के बाद भी कम नहीं हो रहे Dhruv Jurel के इमोशन, कोच द्रविड़ के लिए खास पोस्ट किया शेयर - क्रिकट्रैकर हिंदी

डेब्यू के बाद भी कम नहीं हो रहे Dhruv Jurel के इमोशन, कोच द्रविड़ के लिए खास पोस्ट किया शेयर

Dhruv Jurel ने अपनी 2 तस्वीरें शेयर की है इंस्टाग्राम पर।

Dhruv Jurel  (Image Credit- Instagram)
Dhruv Jurel (Image Credit- Instagram)

Dhruv Jurel और सरफराज खान ने अपने टेस्ट करियर की धमाकेदार शुरूआत की है, राजकोट टेस्ट में सिर्फ सरफराज की बात हो रही थी। लेकिन फिर रांची टेस्ट मैच में जुरेल का जलवा देखने को मिला, जहां इस खिलाड़ी ने विकेट के आगे से और विकेट के पीछे से खुद को साबित कर दिखाया और अब इस खिलाड़ी ने एक खास पोस्ट शेयर किया है जिसे फैन्स काफी ज्यादा ही पसंद कर रहे हैं।

दूसरे ही मैच में हासिल किया बड़ा अवॉर्ड

Dhruv Jurel ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में डेब्यू किया था, उसके बाद रांची टेस्ट में भी उन्होंने खेला और ये उनकी करियर का सिर्फ दूसरा टेस्ट मैच था। इस दौरान जुरेल ने पहली पारी में दमदार 90 रन बनाए, तो दूसरी पारी में नाबाद 39 रन बनाए और इस दौरान विकेट के पीछे भी कमाल किया। जिसके बाद उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला, जिसे लेकर ये युवा खिलाड़ी काफी ज्यादा उत्साहित नजर आया है।

कैसे वक्त बदला गया अचानक Dhruv Jurel के लिए

*Dhruv Jurel ने अपनी 2 तस्वीरें शेयर की है इंस्टाग्राम पर।
*दोनों तस्वीरों में वो टीम इंडिया कोच राहुल द्रविड़ के साथ में हैं।
*एक तस्वीर जूनियर क्रिकेट की है, दूसरी तस्वीर टीम इंडिया की है।
*कैप्शन में लिखा- मैं हमेशा इस महान आदमी का स्टूडेंट रहूंगा।

Dhruv Jurel का पोस्ट आपको भी पसंद आएगा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by J U R E L (@dhruvjurel)

जीत के साथ भी खास कैप्शन के साथ तस्वीरें की थी पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by J U R E L (@dhruvjurel)

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में क्यों नहीं आया नाम?

हाल ही में BCCI का नया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट सामने आया है, जहां इस लिस्ट में ध्रुव जुरेल और सरफराज खान का नाम नहीं है तो रजत पाटीदार ग्रेड C में हैं। दरअसल, बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में आने के लिए खिलाड़ी को टीम इंडिया से 3 टेस्ट मैच या 8 वनडे या फिर 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलना जरूरी है, ऐसे में जुरेल और सरफराज ने सिर्फ 2 टेस्ट मैच ही खेले हैं। वहीं अगर वो दोनों इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेलते हैं, तो दोनों ग्रेड C में शामिल हो जाएंगे।

close whatsapp