क्या IPL 2020 में धोनी के साथ सुरेश रैना की हुई थी लड़ाई, 4 साल बाद राज से उठाया पर्दा; रैना के साथ हुआ बहुत गलत?

क्या IPL 2020 में धोनी के साथ सुरेश रैना की हुई थी लड़ाई, 4 साल बाद राज से उठाया पर्दा; रैना के साथ हुआ बहुत गलत?

सुरेश रैना पर गलत वजह से टीम छोड़ने का भी आरोप लगा था अब उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की है।

MS Dhoni and Suresh Raina. (Image Source: BCCI/IPL)
MS Dhoni and Suresh Raina. (Image Source: BCCI/IPL)

पिछले महीने से जहां एक ओर भारत में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार चल रहा है, वहीं दूसरी ओर आईपीएल के 17वें सीजन का रोमांच लोगों के दिमाग पर चढ़ा हुआ है। ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल की सबसे सफल टीम कही जाने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं। हालांकि, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के किस्से और घटनाएं आज भी चर्चा में रहती हैं। ऐसा ही एक वाकया 2020 के आईपीएल सीजन में खूब चर्चा में रहा था, यह चर्चा सुरेश रैना को लेकर थी। 

महेंद्र सिंह धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के कुछ ही मिनट बाद रैना ने भी संन्यास ले लिया था। लेकिन 2020 में दुबई में आयोजित आईपीएल टूर्नामेंट के बीच में ही सुरेश रैना टीम छोड़कर घर लौट आए थे, जिसके बाद से बड़ा बवाल हुआ था। उस वक्त रैना पर गलत वजह से टीम छोड़ने का भी आरोप लगा था। हालाँकि, सुरेश रैना ने हाल ही में एक ऑनलाइन पोर्टल को दिए इंटरव्यू में उन घटनाक्रमों पर टिप्पणी की।

क्या होटल रूम की वजह से सुरेश रैना ने छोड़ा था आईपीएल?

आरोप था कि धोनी की तरह सुरेश रैना भी होटल में ऐसा कमरा चाहते थे जो बड़ा हो और उसमें बालकनी हो। इस पर बड़ी चर्चा हुई। इतना ही नहीं, यह भी दावा किया गया कि सुरेश रैना ने इस फैसले के बारे में टीम मैनेजमेंट और यहां तक ​​कि टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी नहीं बताया। रैना ने अब इस बात का खुलासा किया है। 

CSK के मालिक श्रीनिवासन ने कहा था “सुरेश रैना के सिर चढ़ गई है सफलता”

श्रीनिवासन ने कहा था-  “क्रिकेटर्स खुद को कुछ और समझने लगे हैं, जैसे पिछले जमाने में नखरा करने वाले ऐक्टर्स होते थे। सीएसके हमेशा से एक परिवार की तरह रहा है और सभी सीनियर क्रिकेटरों ने इसमें रहना सीखा है। मेरी सोच है कि अगर आप किसी बात पर अड़े हैं या किसी बात से नाखुश हैं, तो वापस जाइए। मैं किसी को कुछ करने के लिए दबाव नहीं डालता। कभी-कभी कामयाबी आपके सिर पर चढ़ जाती है।”

सुरेश रैना ने आईपीएल 2020 के आईपीएल को लेकर क्या कहा?

जब रैना से आईपीएल 2020 से जल्दबाजी में नाम वापस लेने और श्रीनिवासन के गुस्से का कारण पूछा गया तो उन्होंने इसकी वजह बताई। उन्होंने कहा- 

“मेरे परिवार में एक रिश्तेदार का निधन हो गया था। मैंने कहा ठीक है क्रिकेट जिंदगी भर चलता रहेगा फिर तो तुम खेल सकते हो। मैंने तब धोनी भाई को इसके बारे में बताया। मैंने टीम प्रबंधन को भी इसकी जानकारी दी। दोनों असली वजह जानते थे।

“पंजाब में मेरे परिवार के साथ जो हुआ वह भयानक था। मेरे चाचा की हत्या कर दी गई। मेरा पूरा भाई और दोनों चचेरे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्भाग्य से मेरे एक चचेरे भाई का भी इलाज के दौरान निधन हो गया। मेरी सास का अभी भी इलाज चल रहा है।”

सुरेश रैना ने यह बात अपने X (ट्विटर) पर पोस्ट भी किया था।

आईपीएल 2021 में अनसोल्ड!

इस बीच, CSK का हिस्सा होने के बावजूद रैना 2021 आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रहे। इसलिए दुर्भाग्य से उन्हें आईपीएल से हटना पड़ा। 

close whatsapp