क्या आप जानते है विराट से उम्र में कितनी बड़ी है अनुष्का
अद्यतन - दिसम्बर 18, 2017 7:54 पूर्वाह्न
कहते हैं प्यार की कोई उम्र नहीं होती प्यार तो प्यार होता है और बॉलीवुड के कई कई बड़े स्टार हैं जिन्होंने अपने से बड़ी उम्र की हीरोइन से शादी की है. लेकिन हाल ही में क्रिकेट के स्टार और युवा दिलों की धड़कन विराट कोहली ने इटली में अनुष्का शर्मा से शादी रचाई है लेकिन क्या आपको पता है विराट और अनुष्का की उम्र में कितना फर्क है.
11 दिसंबर को क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली और फिल्म जगत की सुपरस्टार अनुष्का शर्मा ने इटली में गुपचुप तरीके से शादी रचाई है विराट-अनुष्का काफी लंबे अरसे से एक दूसरे से दोनों के बीच प्यार की चर्चाए गर्म रहती थी. ये भी लोग बोलते कि दोनों ही शादी करने वाले हैं. लेकिन शादी का डेट किसी को नहीं पता था शादी के बाद विराट अनुष्का ने सोशल मीडिया पर अपने शादी की फोटो डालकर अपने फैंस को शादी का सरप्राइज दिया. जिसके बाद दोनों को सोशल मीडिया पर बधाई देने का ताता लगा रहा.
वही अब विराट अनुष्का की शादी की चर्चा के बदले सोशल मीडिया पर दोनों की उम्र की चर्चा हो रही है. और बताया जा रहा है कि विराट कोहली अनुष्का से उम्र में छोटे हैं. विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को हुआ था और अनुष्का शर्मा का जन्म 1 मई 1988 को हुआ है. जिससे इन दोनों की तारीख को जोड़ा जाए तो अनुष्का शर्मा विराट कोहली से उम्र में 6 महीने बड़ी हैं. जिससे कहा जा सकता है प्यार में ऊम्र की कोई सीमा नहीं होती.
विराट कोहली इन दिनों शादी के बाद हनीमून मनाने में लगे हैं. और जल्द ही इंडिया वापस आकर रिसेप्शन पार्टी देंगे. अपने से कम उम्र की बड़ी महिला से बॉलीवुड के दिग्गज स्टार अभिषेक बच्चन ने भी शादी की है. अभिषेक ने अपने उम्र से 3 साल बड़ी ऐश्वर्या राय से शादी की थी. और उस वक्त भी दोनों के उम्र को लेकर खूब चर्चाएं हुई थी.