'कड़ी मेहनत करें, चीजें सही हो जाएंगी'- यशस्वी जायसवाल को लेकर दिलीप वेंगसरकर  - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘कड़ी मेहनत करें, चीजें सही हो जाएंगी’- यशस्वी जायसवाल को लेकर दिलीप वेंगसरकर 

वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट मैच में 171 रनों की पारी खेली है जायसवाल ने 

Dilip Vengsarkar and Yashasvi Jaiswal (Image Credit- Twitter)
Dilip Vengsarkar and Yashasvi Jaiswal (Image Credit- Twitter)

यशस्वी जायसवाल के वेस्टइंडीज दौरे पर जाने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी व सेलेक्टर रहे दिलीप वेंगसरकर ने उन्हें दी हुई अपनी सलाह को याद करते हुए बड़ा बयान दिया है। बता दें कि जायसवाल के रेड बाॅल क्रिकेट का डेब्यू काफी यादगार रहा है।

जायसवाल ने अपने डेब्यू मैच की पहली पारी में 171 रनों की पारी खेल, इतिहास के साथ दिग्गजों के साथ अपने नाम को दर्ज करवा लिया। तो वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई इस यादगार पारी के लिए जायसवाल को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया था। तो वहीं अब जायसवाल को लेकर वेंगसरकर ने बड़ा बयान दिया है, जो कभी वेंगसरकर क्रिकेट एकेडमी में प्रैक्टिस किया करते थे।

वेंगसरकर ने जायसवाल को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि द टेलीग्राफ की एक खबर के अनुसार दिलीप वेंगसरकर ने यशस्वी जायसवाल को लेकर कहा- मैंने उसे इस मौके के महत्व के बारे में याद दिलाया और उससे कहा कि उसे इस मौके को जाने नहीं देना चाहिए, बल्कि इस दोनों हाथों से पकड़ना चाहिए।

वेंगसरकर ने आगे कहा- इसके अलावा मैंने उससे कहा कि इस लेवल पर रन बनाने की निरंतरता काफी मायने रखती है। एकाग्र मन से सिर्फ समर्पण होना चाहिए। कड़ी मेहनत करो, ध्यान केंद्रित करो और फिर बाकी चीजें अपने आप सही हो जाएंगी।

मुझे खुशी है कि वह मिले पहले मौके पर खुद को स्थापित करने में सफल रहा, और जिस तरीके उसने जो अनुशासन दिखाया है, उससे उसे अपनी करियर में आगे बढ़ने में काफी मदद मिलेगी। उनकी पारी के दौरान सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने रन बनाने का कोई मौका नहीं जाने दिया और कोई भी ढीला शॉट नहीं खेला।

close whatsapp