विजय हजारे ट्रॉफी में जड़ चुका है लगातार तीन शतक, जल्द ही मिलेगी टीम इंडिया में एंट्री - क्रिकट्रैकर हिंदी

विजय हजारे ट्रॉफी में जड़ चुका है लगातार तीन शतक, जल्द ही मिलेगी टीम इंडिया में एंट्री

आईपीएल 2021 में भी ऋतुराज ने बनाए थे सर्वाधिक रन, हासिल की थी ऑरेंज कैप।

Ruturaj Gaikwad. (Photo Source: Disney + Hotstar)
Ruturaj Gaikwad. (Photo Source: Disney + Hotstar)

IPL-2021 से लेकर विजय हजारे ट्रॉफी तक ऋतुराज गायकवाड़ अब तक प्रचंड फॉर्म में नजर आ रहे हैं। हाल ही में चल रही विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए गायकवाड़ अब तक तीन शतक जड़ चुके हैं। उत्तराखंड के खिलाफ 21 रन पर आउट होने से पहले उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ 136, छत्तीसगढ़ के खिलाफ नाबाद 154 और केरल के खिलाफ 124 रन बनाए थे।

इसी बीच पूर्व चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने ऋतुराज को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए गायकवाड़ को अपनी टीम में चुनना चाहिए। वेंगसरकर ने यह भी कहा कि चयनकर्ताओं को एक इन फॉर्म खिलाड़ी चुनना चाहिए और गायकवाड़ को भारत के लिए अपनी योग्यता साबित करने का मौका देना चाहिए।

दिलीप वेंगसरकर ने ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर क्या ?

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान दिलीप वेंगसरकर ने कहा कि, “आपको इस फॉर्म वाले खिलाड़ी को चुनना होगा। उसे खुद को साबित करने के लिए और कितने रन बनाने होंगे? यह सही समय है कि चयनकर्ता उसे सीधे चुनें और उसे उचित मौका दें।”

दिलीप वेंगसरकर ने यह भी कहा कि गायकवाड़ एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारत के लिए नंबर 3 पर भी खेल सकते हैं। यह कहते हुए कि गायकवाड़ को अभी भारतीय टीम में शामिल किया जाना चाहिए, वेंगसरकर ने यह कहते हुए निष्कर्ष निकाला कि दाएं हाथ के बल्लेबाज को उनको 28 साल के उम्र में चुनने का कोई मतलब नहीं है।

वेंगसरकर ने सुझाव देते हुए कहा कि, “गायकवाड़ नंबर 3 पर भी बल्लेबाजी कर सकता है। उसे टीम में शामिल किया जाना चाहिए। वह 18 या 19 साल का नहीं है। वह अभी 24 साल का है। 28 साल का होने पर उसे चुनने का कोई मतलब नहीं बनता।” विजय हजारे ट्रॉफी में शतकों की हैट्रिक से पहले ऋतुराज ने बीते आईपीएल सीजन में चेन्नई के लिए खेलते हुए 635 रन बनाकर ऑरेंज कैप भी हासिल की थी।

close whatsapp