दिलशान मधुशंका चोटिल होने की वजह से बांग्लादेश दौरे के बचे हुए मैच से हुए बाहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

दिलशान मधुशंका चोटिल होने की वजह से बांग्लादेश दौरे के बचे हुए मैच से हुए बाहर

दूसरे वनडे के दौरान गेंदबाजी करते समय दिलशान मधुशंका चोटिल हो गए थे और उसके बाद उन्हें वापस मैदान में नहीं देखा गया था।

Dilshan Madushanka (Image Credit- Twitter)
Dilshan Madushanka (Image Credit- Twitter)

बांग्लादेश टीम श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है। दोनों टीमों के बीच अभी तक दो वनडे मैच खेले जा चुके हैं और दोनों ने 1-1 में जीत दर्ज की है। अब इन दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबला 18 मार्च को खेला जाएगा।

हालांकि श्रीलंका टीम को इस मैच से पहले बड़ा झटका लगा है। शानदार तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से बचे हुए दौरे से पूरी तरह से बाहर हो चुके हैं। बता दें, दूसरे वनडे के दौरान गेंदबाजी करते समय दिलशान मधुशंका चोटिल हो गए थे और उसके बाद उन्हें वापस मैदान में नहीं देखा गया था। दिलशान मधुशंका ने 6.4 ओवर्स में 30 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे।

श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि, ‘दिलशान मधुशंका बचे हुए दौरे में भाग नहीं लेंगे। उन्हें अब अपना रिहैबिलिटेशन का काम शुरू करना है। दूसरे वनडे के दौरान दिलशान मधुशंका के हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी और स्कैन में भी हमको यही पता चला है।’

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में मुंबई इंडियंस को भी लग सकता है तगड़ा झटका

बता दें, दिलशान मधुशंका इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। इस शानदार टूर्नामेंट की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। हालांकि दिलशान मधुशंका इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबलों को मिस कर सकते हैं। दिलशान मधुशंका को मुंबई इंडियंस ने 4.6 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था।

बांग्लादेश दौरे की बात की जाए तो तीसरे और अंतिम वनडे के अलावा दोनों टीमों के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी। दिलशान मधुशंका का प्रदर्शन वनडे वर्ल्ड कप 2023 में काफी अच्छा रहा था और इसी वजह से मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल किया था। मुंबई इंडियंस की बात की जाए तो इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का अपना पहला मुकाबला टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 24 मार्च को खेलेगी।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए