'दिमाग लगा रहे हो आप', T20I वापसी के सवाल पर रोहित शर्मा का फनी जवाब, वीडियो हुआ वायरल - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘दिमाग लगा रहे हो आप’, T20I वापसी के सवाल पर रोहित शर्मा का फनी जवाब, वीडियो हुआ वायरल

रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में वापसी कर सकते हैं।

Rohit Sharma. (Image Source: X)
Rohit Sharma. (Image Source: X)

केपटाउन टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 विकेट से जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने उसी अंदाज में नजर आए जैसा अक्सर पत्रकारों के सवाल पूछने पर उन्हें देखा जाता है। पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 32 रनों से हारने के बाद टीम इंडिया ने जबर्दस्त वापसी की और मेजबान टीम को दूसरे टेस्ट में हराया।

यह भारत की केपटाउन में पहली टेस्ट जीत है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। इसी दौरान जब एक रिपोर्टर ने रोहित शर्मा से उनके टी-20 करियर के बारे में और उनसे आगामी अफगानिस्तान सीरीज के बारे में सवाल पूछा तो भारतीय कप्तान ने फनी अंदाज में जवाब दिया।

रोहित ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘दिमाग लगा रहे हो आप…चलो अभी केपटाउन पर फोकस करते हैं।’ इतना सुनते ही वहां मौजूद सभी पत्रकार हंसने लगते हैं। खुद रोहित भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं।

बाद में उन्होंने टीम की तारीफ करते हुए कहा, ‘यह हमारी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट मैच जीतों में से एक होगी। यहां कभी नहीं जीते, अब तक हमने जो भी जीतें हासिल की हैं, उनमें यह सबसे ऊपर है।’

यहां देखें वीडियो-

 

बता दें कि भारतीय टीम 11 जनवरी से तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान की मेजबानी करने जा रही है। वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली आगामी टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए इस सीरीज में वापसी कर सकते हैं। इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से कोई टी-20 मैच नहीं खेला है।

अब फैन्स को इंतजार है कि रोहित और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी इस टी-20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल होंगे या नहीं।

भारत बनाम अफगानिस्तान टी-20 सीरीज शेड्यूल इस प्रकार है-

पहला टी-20, 11 जनवरी 2024, मोहाली, शाम 7 बजे
दूसरा टी-20, 14 जनवरी 2024, इंदौर, शाम 7 बजे
तीसरा टी-20 17 जनवरी 2024, बेंगलुरु शाम 7 बजे

 

ये भी पढ़ें-  Cricket Buzz: जाने 5 जनवरी के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल

close whatsapp