"विराट कोहली के साथ दिनेश कार्तिक को..."- RCB की हार पर भड़के अंबाती रायडू, बताया क्या नौटंकी हुई?

“विराट कोहली के साथ दिनेश कार्तिक को…”- RCB की हार पर भड़के अंबाती रायडू, बताया क्या नौटंकी हुई?

रायडू ने कोहली की पारी को "उनके बेहतरीन शतकों में से एक" बताया और टीम के लिए उनके निस्वार्थ खेल की सराहना की।

Virat Kohli
Virat Kohli

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शनिवार, 6 अप्रैल को सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ शानदार शतक बनाया, लेकिन फिर भी उन्हें फैंस के द्वारा काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, उन्होंने 67 गेंदों में शतक लगाया जो आईपीएल के इतिहास का सबसे धीमा शतक है। इस लिस्ट में सबसे टॉप पर मनीष पांडे थे जिन्होंने उतने ही गेंद पर शतक जड़ा था। अब कोहली भी मनीष पांडे के साथ यह रिकॉर्ड साझा कर रहे हैं।

कोहली क्यों धीमा खेल रहे थे?

कोहली की 72 गेंदों में 156.94 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 113 रन की पारी के बावजूद, उनका शतक लीग के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे धीमा शतक था। भारत के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू ने कोहली के प्रदर्शन की आलोचना करते हुए सुझाव दिया कि विराट कोहली बाउंड्री लगाकर अपना स्ट्राइक रेट बढ़ा सकते थे, लेकिन ऐसा करने से उन्हें अपना विकेट खोने का खतरा हो सकता था।

रायडू ने कोहली की पारी को “उनके बेहतरीन शतकों में से एक” बताया और टीम के लिए उनके निस्वार्थ खेल की सराहना की। उन्होंने बेंगलुरु के लिए कोहली की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में भी बात कि और बताया की उनके शतक की वजह से ही आरसीबी 20 ओवरों में सम्मानजनक स्कोर बना पाई। बता दें कि, RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 183 रन बनाए थे। लेकिन जोस बटलर की 58 गेंदों में नाबाद 100 रन की पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स छह विकेट से जीत हासिल कर विजयी हुई।

अंबाती रायडू ने कोहली के शतक को बताया ‘शानदार’

रायडू ने कहा, “मेरे लिए, यह उनके करियर के सर्वश्रेष्ठ शतकों में से एक है। उन्होंने निस्वार्थ भाव से खेला और सबसे जरूरी की उन्होंने टीम के लिए खेला। वह चौके और छक्के लगाने की कोशिश में आउट हो सकते थे, लेकिन उन्होंने वही किया जिसकी टीम को जरूरत थी।”

“समस्या विराट के स्ट्राइक रेट की नहीं बल्कि बाकी बल्लेबाजों के प्रदर्शन की है। कोई भी बल्लेबाज योगदान नहीं दे रहा है। दिनेश कार्तिक डगआउट में क्या कर रहे थे? उन्हें मैक्सवेल और ग्रीन से पहले आना चाहिए था। महिपाल लोमरोर ने उन्हें जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है, पर वो प्लेइंग 11 में नहीं हैं।”

close whatsapp