टी-20 टीम में वापसी के लिए अब हार्दिक पांड्या से पक्की दोस्ती करने में लगे हैं दिनेश कार्तिक! - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 टीम में वापसी के लिए अब हार्दिक पांड्या से पक्की दोस्ती करने में लगे हैं दिनेश कार्तिक!

इंस्टाग्राम पर विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कुछ तस्वीरें की शेयर।

(Image Credit- Instagram)
(Image Credit- Instagram)

टी20 वर्ल्ड कप 2022 से जब टीम इंडिया बाहर हुई थी, तब काफी बवाल हुआ था और तभी से ये साफ हो गया था कि दिनेश कार्तिक की अब टीम इंडिया में वापसी मुश्किल हो गई है। जिसके बाद हुआ भी कुछ ऐसा ही और कार्तिक की अभी तक टीम इंडिया में वापसी नहीं हो पाई है, वो अब वो आपको आईपीएल में ही नजर आएंगे।

इस साल भी RCB के लिए खेलेंगे दिनेश कार्तिक

साल 2022 के आईपीएल में दिनेश कार्तिक ने RCB से खेलते हुए काफी शानदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद उनकी टीम इंडिया में एंट्री हुई थी। इस प्रदर्शन को देखते हुए RCB ने कार्तिक पर भरोसा जताया है और इस साल भी RCB टीम का हिस्सा हैं।

दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या के बीच बहुत याराना है!

*इंस्टाग्राम पर विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कुछ तस्वीरें की शेयर।
*ये तस्वीरें ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की उदयपुर में हुई शादी से जुड़ी हुई थी।
*इन तस्वीरों में काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहते थे विकेटकीपर कार्तिक।
*हार्दिक और क्रुणाल के काफी पुराने और अच्छे दोस्तों में से एक हैं कार्तिक।

हार्दिक की शादी से जुड़ी ये तस्वीर शेयर की थी दिनेश कार्तिक ने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dinesh Karthik (@dk00019)

फिलहाल क्या कर रहे हैं कार्तिक?

दूसरी ओर कार्तिक एक बार फिर से अपने पुराने काम पर लौट आए हैं, जहां ये खिलाड़ी इस समय इंडिया-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में कमेंट्री कर रहा है और टीम इंडिया के फैन्स को दिनेश का ये अवतार हर बार काफी पसंद भी आता है।

टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ये पोस्ट किया था साझा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dinesh Karthik (@dk00019)