बाॅर्डर-गावस्कर सीरीज में कंमेंट्री पैनल से हटाए जा सकते हैं माइलक क्लार्क, सामने आई बड़ी वजह
इसकी वजह से क्लार्क को लगभग एक लाख डाॅलर का नुकसान हो सकता है।
अद्यतन - जनवरी 21, 2023 2:33 अपराह्न

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क को बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी के कंमेंट्री पैनल से हटाने पर विचार कर रहा है।
बता दें कि हाल में ही पूर्व दिग्गज खिलाड़ी का अपनी गर्लफ्रेंड जेड यारब्रॉज के साथ एक विवाद हो गया था। गौरतलब है कि बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से खेला जाएगा।
तो वहीं इस विवाद के परिणामस्वरूप पूर्व विश्व कप विजेता खिलाड़ी माइकल क्लार्क को लगभग एक लाख डाॅलर का आर्थिक नुकसान हो सकता है। दूसरी तरफ उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि क्लार्क के साथी खिलाड़ी मैथ्यू हेडन जो कमेंट्री टीम में हैं उन्हें क्लार्क के बराबर रकम ऑफर की गई है।
जानें क्लार्क कैसे पड़े मुसीबत में
बता दें कि काफी समय से माइकल क्लार्क की गर्लफ्रेंड रही जेड यारब्रॉज ने क्लार्क पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि क्लार्क और जेड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह क्लार्क को एक के बाद एक तमाचे मारते हुईं नजर आ रही है।
तो वहीं दूसरी तरफ क्लार्क ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों से इनकार कर दिया है। एक वायरल वीडियो में क्लार्क कह रहे हैं कि मैं कसम खाता हूं यह सच नहीं है। मैं अपनी बेटी की कसम खाता हूं। बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ये विवाद तब पैदा हुआ जब क्लार्क अपनी गर्लफ्रेंड और उनकी बहन जैस्मीन व उनके पति के साथ मौजूद थे।
गौरतलब है कि माइलक क्लार्क की कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप 2015 को अपने नाम किया था। बता दें कि इस दिग्गज बल्लेबाज ने कंगारू टीम के लिए 115 टेस्ट, 245 वनडे व 34 टी-20 मैच खेलें हैं।