IPL 2023: इन 5 RCB खिलाड़ियों को आगामी सत्र में एक भी मौका खेलने को नहीं मिलेगा - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: इन 5 RCB खिलाड़ियों को आगामी सत्र में एक भी मौका खेलने को नहीं मिलेगा

पिछले IPL सत्र में बैंगलोर फ्रेंचाइजी ने टॉप 4 में अपनी जगह बनाई थी और आगामी सत्र में वो ट्रॉफी अपने नाम करने मैदान पर उतरेगी।

Royal Challengers Bangalore. (Photo Source: IPL/BCCI)
Royal Challengers Bangalore. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के मिनी ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने कुछ शानदार खिलाड़ियों को अपने दल में शामिल किया। उन्होंने आगामी सत्र से पहले कुछ खिलाड़ियों को रिलीज किया था और अब उनकी जगह फ्रेंचाइजी ने कई बेहतरीन खिलाड़ियों को अपने दल में शामिल किया है।

IPL के पिछले सत्र की बात की जाए तो RCB ने अपनी प्लेइंग XI में ज्यादा बदलाव नहीं किए थे। उन्होंने अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौके दिया और उन्होंने भी फ्रेंचाइजी के इस फैसले को गलत साबित नहीं किया।

अब आगामी सत्र में भी हमें कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है। बता दें, पिछले IPL सत्र में बैंगलोर फ्रेंचाइजी ने टॉप 4 में अपनी जगह बनाई थी और आगामी सत्र में वो ट्रॉफी अपने नाम करने मैदान पर उतरेगी।

ये रहे वो 5 खिलाड़ी जिनको RCB 2023 के पूरे सत्र में बेंच पर बैठा सकती है:

5- राजन कुमार

Rajan Kumar (Pic Source-Twitter)
Rajan Kumar (Pic Source-Twitter)

राजन कुमार ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से तमाम लोगों का दिल जीत लिया था। राजन ने कुल 7 मुकाबलों में 5.88 की इकोनामी से 10 विकेट झटके थे।

राजन ने अपना यही प्रदर्शन विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में भी जारी रखा और पांच मुकाबलों में उन्होंने 4.39 की इकोनामी से 6 विकेट झटके। राजन का यह प्रदर्शन RCB को काफी पसंद आया और उन्होंने इस शानदार गेंदबाज को IPL 2023 के मिनी ऑक्शन में अपने दल में शामिल किया।

बता दें, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास पहले से ही हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और सिद्धार्थ कौल टीम में मौजूद है। यह तीनों ही भारतीय गेंदबाजों को ज्यादा से ज्यादा मुकाबलों में खेलते हुए देखा जाएगा और इसी वजह से ऐसी आशंका लगाई जा सकती है कि राजन IPL 2023 में अपना डेब्यू नहीं कर पाएंगे।

Page 1 / 5
Next

close whatsapp