IPL 2023: इन 5 RCB खिलाड़ियों को आगामी सत्र में एक भी मौका खेलने को नहीं मिलेगा - 5 का पृष्ठ 2 - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: इन 5 RCB खिलाड़ियों को आगामी सत्र में एक भी मौका खेलने को नहीं मिलेगा

पिछले IPL सत्र में बैंगलोर फ्रेंचाइजी ने टॉप 4 में अपनी जगह बनाई थी और आगामी सत्र में वो ट्रॉफी अपने नाम करने मैदान पर उतरेगी।

4- सोनू यादव

Sonu Yadav (Pic Source-Twitter)
Sonu Yadav (Pic Source-Twitter)

तमिलनाडु क्रिकेट में सोनू यादव एक बहुत ही शानदार खिलाड़ी है। तमिलनाडु प्रीमियर लीग के 2022 सत्र में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था। सोनू ने 9 मुकाबलों में 152.85 के स्ट्राइक रेट से 107 रन बनाए थे जबकि 7.77 की इकोनामी से उन्होंने 10 विकेट हासिल किए थे।

विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में भी उन्होंने काफी शानदार गेंदबाजी की थी। तमिलनाडु के लिए सोनू ने कुल 8 मुकाबलों में 5.38 की इकनोमी से 9 विकेट अपने नाम किए। किसी भी टीम के लिए यह शानदार ऑलराउंडर एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकता है।

RCB के पास पहले से ही कई बेहतरीन गेंदबाज मौजूद है। टीम के पास शाहबाज अहमद और वानिंदु हसरंगा मौजूद है और इसी वजह से ऐसी आशंका लगाई जा सकती है कि सोनू यादव आगामी सत्र में अपना डेब्यू नहीं करेंगे।

Previous
Page 2 / 5
Next

close whatsapp