उन्मुक्त चन्द ने शुरू किया अपने करियर का नया सफर - क्रिकट्रैकर हिंदी

उन्मुक्त चन्द ने शुरू किया अपने करियर का नया सफर

उन्मुक्त चन्द की कप्तानी में भारत ने जीता था अंडर-19 वर्ल्ड कप।

(Photo by Parveen Negi/The India Today Group via Getty Images)
(Photo by Parveen Negi/The India Today Group via Getty Images)

हाल ही में भारतीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले खिलाड़ी उन्मुक्त चन्द ने अपने करियर का नया सफर शुरू किया है, जहां उनका ये सफर क्रिकेट से ही जुड़ा है। सीनियर टीम इंडिया में जगह बनाने में नाकाम रहे उन्मुक्त कई सालों से अपने खेल को लेकर संघर्ष कर रहे थे, जिसके बाद उन्होंने ये फैसला लिया।

अब किस टीम से खेलेंगे उन्मुक्त चन्द?

दूसरे विराट कोहली कहे जाने वाले उन्मुक्त चन्द के क्रिकेट करियर का सफर शानदार तरीके से शुरू हुआ था, इंडिया अंडर-19 की कप्तानी करते हुए इस खिलाड़ी ने टीम को वर्ल्ड कप का खिताब जितवाया था। लेकिन समय के साथ इस खिलाड़ी की चमक फीकी पड़ती गई और उन्मुक्त अपनी घरेलू टीम से भी ड्रॉप होने लगे।

*अब अमेरिका से क्रिकेट खेलेंगे उन्मुक्त चन्द।
*मेजर लीग क्रिकेट में खेलते नजर आएंगे उन्मुक्त।
*उन्मुक्त चन्द Silicon Valley Strikers टीम से खेलेंगे लीग।
*Socal Lashings टीम के खिलाफ करेंगे उन्मुक्त चन्द डेब्यू।
*अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने का काम करेंगे चंद।

चंद की नई पारी को लेकर देखिए ये ट्वीट

भारत के लिए कुछ ऐसा था उन्मुक्त चन्द का करियर

उन्मुक्त चन्द ने ट्विटर के जरिए भारत से क्रिकेट का खेलने की जानकारी दी थी, जिसे लेकर उन्होंने एक नोट साझा किया था। जिसमें उन्होंनने लिखा था कि ये फैसला लेना उनके लिए आसान नहीं था।

*दिल्ली और उत्तराखंड से रणजी खेल चुके हैं उन्मुक्त चंद।
*उन्मुक्त की कप्तानी में साल 2012 में भारत ने जीता था अंडर-19 वर्ल्ड कप।
*इंडिया-A के कई मैचों में चंद कर चुके हैं भारत की कप्तानी में।
*चंद ने दिल्ली, मुंबई और राजस्थान की टीमों से खेला था IPL।
*21 मैचों में इस खिलाड़ी का नहीं रहा था कुछ खास प्रदर्शन।
*साल 2016 में उन्मुक्त चंद ने खेला था अपने आईपीएल का आखिरी मैच।
*कुछ समय बाद चंद ने दिल्ली छोड़ उत्तराखंड से शुरू किया था खेलना।

close whatsapp