छक्कों की हैट्रिक के साथ खेली Dinesh Karthik ने शानदार पारी, लेकिन फिर भी उनकी टीम हारी
SAटी20 लीग में कार्तिक ने खेली Joburg Super Kings के खिलाफ शानदार पारी।
अद्यतन - जनवरी 31, 2025 3:10 अपराह्न

इन दिनों Dinesh Karthik साउथ अफ्रीका में SAटी20 लीग खेल रहे हैं, ये लीग खेलने वाले वो पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। वहीं इस लीग में एक बार फिर से कार्तिक का पुराना अवतार देखने को मिला है, जहां उन्होंने छक्कों की बारिश करते हुए विरोधी गेंदबाजों के प्लान पर बड़े आराम से पानी फेर दिया।
कमाल का प्रदर्शन कर रही है Dinesh Karthik की टीम
एक तरफ Dinesh Karthik ने कमाल की बल्लेबाज की है, तो दूसरी ओर इस बार के सीजन में उनकी यानी की Paarl Royals हर मैच में जीत की कहानी लिख रही है। जहां Paarl Royals ने इस सीजन में अभी तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 7 में जीत मिली है और 2 मैच टीम हारी है। ऐसे में ये टीम अंक तालिका के टॉप बनी हुई है और टीम का आगे बढ़ने का रास्ता एक दम साफ है बिना किसी गणित के।
Dinesh Karthik ने लगाई छक्कों की हैट्रिक
*SAटी20 लीग में कार्तिक ने खेली Joburg Super Kings के खिलाफ शानदार पारी।
*Paarl Royals से खेलते हुए कार्तिक ने 53 रनों की पारी खेली थी 39 गेंदों में।
*इस दौरान कार्तिक ने एक ही ओवर में लगाए तीन लगातार शानदार छक्के भी।
*लेकिन उसके बाद भी Joburg Super Kings टीम ने जीत की अपने नाम।
छा गए Dinesh Karthik 22 गज पर इस बार
एक नजर डालते हैं कार्तिक की इस तस्वीर पर भी
मौके का फायदा नहीं उठा पाया था ये खिलाड़ी
जी हां, दिनेश कार्तिक ने IPL 2022 में अपने बल्ले से एक के बाद एक शानदार पारियां खेली थी, जिसका उनको इनाम भी मिला था। ऐसे में साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप के लिए कार्तिक की टीम इंडिया में एंट्री हो गई थी, साथ ही उनको पंत से आगे रखते हुए हर मैच में मौके भी मिले। लेकिन कार्तिक उन सभी मौकों को भुनाने में असफल साबित हुए, उस वर्ल्ड कप के बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी नहीं हो पाई। जिसके बाद उन्होंने IPL और इंटरनेशनल क्रिकेट से साल 2024 में संन्याल लेने का ऐलान कर दिया था।