दिनेश कार्तिक केपटाउन पिच

“अच्छी बात है कि मैच इतनी जल्दी खत्म हो गया और कोई प्लेयर चोटिल नहीं हुआ”- केपटाउन टेस्ट को लेकर DK का बयान

दो दिन के अंदर ही समाप्त हो गया था केपटाउन टेस्ट मैच।

Dinesh Karthik (Photo Source: Twitter)
Dinesh Karthik (Photo Source: Twitter)

अनुभवी भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक का मानना ​​है कि केपटाउन टेस्ट मैच अगर और लंबा चलता तो वहां की पिच पर बल्लेबाजी करना और भी मुश्किल हो जाता। दरअसल हाल ही में समाप्त हुए दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। यह टेस्ट मैच पूरे दो दिन भी नहीं चला। इस तरह यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे छोटा मैच बन गया।

इस पूरे टेस्ट मैच में कुल 642 गेंदें फेंकी गई। इसी बीच भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने भी पिच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है और वह दूसरे टेस्ट की पिच से खुश नहीं नजर आए। दरअसल इस टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद अब चारों तरफ केपटाउन की पिच की आलोचना हो रही है।

अच्छा हुआ केपटाउन टेस्ट मैच जल्दी खत्म हो गया- दिनेश कार्तिक

केपटाउन पिच को लेकर क्रिकबज से बात करते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा कि, “अगर समय के साथ पिच पर और अधिक दरारें खुलतीं तो बल्लेबाजी वास्तव में मुश्किल हो सकती थी। यह इस तरह से मुश्किल होती कि बल्लेबाजों को शरीर पर चोट लग सकती थी। तो एक तरह से, यह अच्छा है कि मैच इतनी जल्दी खत्म हो गया और कोई प्लेयर चोटिल नहीं हुआ।

दिनेश कार्तिक ने यह भी कहा कि, जसप्रीत बुमराह के छह विकेट ने मोमेंटम को फिर से भारत के पक्ष में वापस कर दिया। प्रोटियाज ने बिना कोई रन दिए छह विकेट लेने और भारतीय पारी को समेटने के बाद मोमेंटम काफी तेजी से मेजबान के पक्ष में चला गया था।

विकेटकीपर बल्लेबाज ने आगे कहा कि, “हमें सात विकेट चाहिए थे और टेस्ट किसी भी तरफ जा सकता था। लेकिन वह (बुमराह) आता है और पांच विकेट लेता है और दिखाता है कि वह एक मिशन पर है। दुनिया के कुछ महान गेंदबाज उनके आंकड़ों को देखकर जलेंगे। मैं वादा कर सकता हूं कि इस वक्त दुनिया में कोई भी ऐसा बल्लेबाज नहीं होगा जो उनके खिलाफ बल्लेबाजी करना चाहेगा।”

यह भी पढ़ें: जारी BBL सीजन में मेलबर्न स्टार्स को लगा बड़ा झटका

close whatsapp