LPL 2023 में मैच के दौरान मैदान में घुसे सांप पर दिनेश कार्तिक ने ली चुटकी, उड़ाया बांग्लादेश टीम का मजाक - क्रिकट्रैकर हिंदी

LPL 2023 में मैच के दौरान मैदान में घुसे सांप पर दिनेश कार्तिक ने ली चुटकी, उड़ाया बांग्लादेश टीम का मजाक

लंका प्रीमियर लीग मैच के दौरान मैदान में एक सांप घुस आया, जिसकी वजह से खेल को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा।

लंका प्रीमियर लीग 2023 में सोमवार 31 जुलाई को गॉल टाइटंस और दांबुला ऑरा के बीच मुकाबला खेला गया। मैच के दौरान मैदान में एक सांप घुस आया, जिसकी वजह से हड़कंप मच गया और खेल को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। यह घटना दूसरी पारी के पांचवें ओवर में घटी।

हालांकि, स्टाफ मेंबर्स ने सांप को मैदान से बाहर करने का काम किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ और लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। वहीं इसी क्रम में दिनेश कार्तिक ने इस पर ट्वीट करते हुए मजेदार प्रतिक्रिया दी।

कार्तिक ने ट्वीट करते हुए लिखा, नागिन वापस आ गई है। मुझे लगा कि यह बांग्लादेश में है। इस ट्वीट के जरिए दिनेश कार्तिक ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के आइकॉनिक नॉगिन डांस का मजाक उड़ाया और याद दिलाया कैसे उन्होंने निदहास ट्रॉफी 2018 में उनके सेलिब्रेशन का मजा किरकिरा कर दिया था।

 

आपको बता दें कि 2018 निदहास ट्रॉफी फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ 167 रनों का पीछा करते हुए भारत हार के कगार पर खड़ा था, लेकिन दिनेश कार्तिक ने 8 गेंदों में 29 रन बनाते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई थी।

सुपर ओवर में जीता टाइंटस

वहीं गॉल टाइंटस और दांबुल ऑरा मुकाबले की बात करें यह मैच काफी रोमांचक। दोनों टीमें निर्धारित 20-20 ओवरों में 180 रन ही बना सकी और मुकाबल टाई हो गया। इस प्रकार मुकाबला सुपर ओवर में गया और गॉल टाइंटस ने जीत हासिल की।

वहीं गॉल टाइंटस और दांबुल ऑरा मुकाबले की बात करें पहले बल्लेबाजी करते हुए गॉल टाइटंस ने 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। भानुका राजपक्षे ने 34 गेंदों में 5 चौके और दो छक्के की मदद से 48 रन बनाए। वहीं कप्तान शनाका ने 21 गेंदों में 42 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।

इसके जवाब में दांबुला की टीम ने शुरुआती विकेट गंवाए। हालांकि, धनंजय डी सिल्वा (43) और कुसल परेरा (40) ने पारी को संभाला। हालांकि, दोनों के आउट होने के बाद टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 180 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया। इसके बाद टाइटंस ने सुपर ओवर में इस मैच को जीता।

यह भी पढ़ें- दूसरे वनडे मैच में मिली हार के बाद डरे सर जडेजा, अब टीम इंडिया पर बयान देने में घबरा रहे हैं!

close whatsapp