रोहित शर्मा से वाहवाही छीनने के सवाल पर दिनेश कार्तिक ने दिया मजेदार जवाब - क्रिकट्रैकर हिंदी

रोहित शर्मा से वाहवाही छीनने के सवाल पर दिनेश कार्तिक ने दिया मजेदार जवाब

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज का अंतिम मैच हैदराबाद में 25 सितंबर को खेला जाएगा।

Dinesh Karthik and Rohit Sharma (Image Source: BCCI)
Dinesh Karthik and Rohit Sharma (Image Source: BCCI)

भारतीय क्रिकेट टीम ने 23 सितंबर को नागपुर में खेले गए दूसरे रोमांचक T20I मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात देकर जारी तीन मैचों की T20I सीरीज को एक-एक से बराबर कर ली है। बारिश और गीले ऑउटफिल्ड के कारण इस मैच को 8 ओवरों तक सीमित कर दिया और पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने आरोन फिंच (31) अंत मैथ्यू वेड (43*) के शानदार बल्लेबाजी के चलते 90 रनों का स्कोर खड़ा किया।

इस पारी के दौरान जसप्रीत बुमराह ने अपने शानदार यॉर्कर से आरोन फिंच को आउट कर सभी को आकर्षित किया। जिसके बाद जीत के लिए 91 रनों का पीछा करते उतरी टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी शुरुआत दिलाई। हालांकि, केएल राहुल (10), विराट कोहली (11), सूर्यकुमार यादव (0) और हार्दिक पांड्या (9) बल्ले के साथ चल नहीं पाए, लेकिन रोहित शर्मा अकेले के दम पर चार गेंदे शेष रहते भारत को मैच जीतने में कामयाब रहे।

रोहित शर्मा से फोकस छीनने के सवाल पर दिनेश कार्तिक ने दिया मजेदार जवाब

रोहित शर्मा ने 20 गेंदों में 46* रनों की पारी खेली, वहीं अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने मात्र दो गेंदों में एक चौका और एक छक्का लगाकर भारत को लक्ष्य के पार पहुंचाया। हालांकि, इस रोमांचक मैच के प्लेयर ऑफ द मैच रोहित शर्मा रहे, लेकिन दिनेश कार्तिक ने आते ही 2 गेंदों में 10 रन बनाकर पूरी महफिल लूट ली।

मैच के बाद जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिनेश कार्तिक से रोहित शर्मा से फोकस छीनने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बड़े मजेदार और नरम लहजे में कहा अरे मैंने कोई क्रेडिट नहीं लिया सर। कार्तिक ने मुस्कुराते हुए मीडिया को जवाब में कहा, “अरे मैंने कोई क्रेडिट नहीं लिया, सर। रोहित शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी की।

मैंने सिर्फ दो गेंदे खेली, लेकिन रोहित ने वर्ल्ड-क्लास गेंदबाजों का सामना करते हुए बेहतरीन शॉट लगाए और अंत तक शानदार बल्लेबाजी की। इससे पता चलता है कि रोहित इतने बड़े खिलाड़ी क्यों हैं, वह बहुत खास बल्लेबाज है। उनकी तेज गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाने की क्षमता अद्भुत है।”

 

close whatsapp