दिनेश कार्तिक मैदान में मुझे काफी परेशान करते हैं- रोहित शर्मा का हैरान करने वाला बयान
रोहित शर्मा ने कहा कि, दिनेश कार्तिक वास्तव में मैदान पर मुझे काफी परेशान करते हैं।
अद्यतन - May 4, 2023 6:46 pm

मुंबई इंडियंस और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में उस एक खिलाड़ी का खुलासा किया है जो उन्हें फिल्ड पर सबसे ज्यादा परेशान करता है। उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है। बता दें उन्होंने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें दिनेश कार्तिक फिल्ड पर काफी परेशान करते हैं।
वह वास्तव में मैदान पर मुझे काफी परेशान करते हैं- रोहित शर्मा
दरअसल स्टार स्पोर्ट्स पर एक इंटरव्यू में जब रोहित शर्मा से सवाल किया गया कि मैदान पर उन्हें कौन सा खिलाड़ी परेशान करता है। तो इसपर जवाब देते हुए रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक का नाम लिया। उन्होंने कहा कि, दिनेश कार्तिक बहुत परेशान करते हैं। वह वास्तव में मैदान पर मुझे काफी परेशान करते हैं।
वहीं इस कड़ी में एस श्रीसंत ने दिनेश कार्तिक की तारीफ करते हुए उन्हें बेहतरीन इंसान बताया। दरअसल उन्होंने कहा कि, दिनेश कार्तिक के साथ विकेटों के बीच दौड़ना मुझे पसंद नहीं है लेकिन मैदान से बाहर दिनेश कार्तिक काफी अच्छे व्यक्ति हैं। वह हमेशा आपके लिए मौजूद रहते हैं।
वहीं अगर आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस की प्रदर्शन की बात करें तो इस टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी लेकिन अब यह टीम धीरे-धीरे गेम में वापसी कर रही है। बता दें आईपीएल के 16 वें सीजन के 46 वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट से मात दी।
दरअसल पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 214 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम शुरुआत अच्छी नहीं की लेकिन फिर ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड और तिलक वर्मा ने अच्छी पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी इस जीत से मुंबई की टीम पॉइंट्स टेबल में सांतवे स्थान से छठे स्थान पर आ गई और पंजाब किंग्स एक पायदान नीचे आ गई और इस हार के बाद यह टीम सांतवे स्थान पर हैं।