टी20 वर्ल्ड कप की दिनेश कार्तिक ने शुरू की तैयारी, नेट्स के अलावा GYM में कर रहे हैं कड़ी मेहनत - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी20 वर्ल्ड कप की दिनेश कार्तिक ने शुरू की तैयारी, नेट्स के अलावा GYM में कर रहे हैं कड़ी मेहनत

शानदार पारियां खेलने के बाद सोशल मीडिया पर एक्टिव हुए दिनेश कार्तिक।

Dinesh Karthik (Image Credit- Instagram)
Dinesh Karthik (Image Credit- Instagram)

धोनी के अलावा इस IPL में दिनेश कार्तिक का बल्ला जमकर चल रहा है, जहां कार्तिक RCB के लिए एक के बाद एक दमदार पारियां खेल रहे हैं। जिसके बाद उनको टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मौका देने की मांग उठने लगी है, तो दूसरी ओर ये बल्लेबाज भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गया है।

2022 में भी दिनेश कार्तिक ने कुछ ऐसा ही किया था

जी हां, साल 2022 के IPL में भी दिनेश कार्तिक ने फिनिशर की भूमिका निभाते हुए दमदार पारिया खेली थी, जिसके बाद उनको टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया में मौका मिला था। लेकिन फिर वो भारतीय टीम की तरफ से बल्लेबाजी में फ्लॉप हो गए और फिर उनकी टीम इंडिया में वापसी नहीं हो पाई। वैसे कार्तिक ने टीम इंडिया के लिए साल 2004 में किया था और वो कई टीमों से अभी तक IPL खेल चुके हैं।

दिनेश कार्तिक ने शुरू कर दी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी

*शानदार पारियां खेलने के बाद सोशल मीडिया पर एक्टिव हुए दिनेश कार्तिक।
*फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर अपनी एक नई रील वीडियो की है शेयर।
*जहां अपनी रील वीडियो में कार्तिक वर्क आउट करते हुए दिख रहे हैं।
*आज भी कार्तिक की फिटनेस किसी युवा खिलाड़ी की तरह आती है नजर।

ये गजब की रील शेयर की है दिनेश कार्तिक ने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dinesh Karthik (@dk00019)

हाल ही में ये तस्वीर पोस्ट की थी कार्तिक ने इंस्टा पर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dinesh Karthik (@dk00019)

RCB टीम ने इस सीजन में भी किया है निराश

दूसरी ओर हर बार की तरह इस बार भी RCB टीम ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है, जहां ये टीम अंक तालिका के 10वें स्थान पर मौजूद है। फाफ की कप्तानी वाली इस टीम ने अभी तक कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम सिर्फ 1 ही मैच जीती है और बाकी के 6 मैच बुरी तरह हारी है और उसके बाद टीम के पास सिर्फ 2 ही अंक है। अब RCB टीम का सामना KKR से होगा और ये मैच 21 अप्रैल को दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा।

close whatsapp