क्या दिनेश कार्तिक, एबी डिविलियर्स को आईपीएल में वापसी करने के लिए मजबूर कर रहे हैं? - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्या दिनेश कार्तिक, एबी डिविलियर्स को आईपीएल में वापसी करने के लिए मजबूर कर रहे हैं?

दिनेश कार्तिक के बल्ले से आईपीएल 2022 में अब तक छह मैचों में 197 रन निकले हैं।

Dinesh Karthik. (Photo Source: IPL/BCCI)
Dinesh Karthik. (Photo Source: IPL/BCCI)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आईपीएल 2022 में कमाल कर रहे हैं। मौजदा समय में उनकी फॉर्म को देखते हुए हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है और अब इस लिस्ट में एक और नया नाम एबी डिविलियर्स का जुड़ गया है। मिस्टर 360 की नाम से मशहूर एबी डिविलयर्स का कहना है कि कार्तिक 360 डिग्री के खिलाड़ी हैं।

एबी डिविलियर्स ने हाल ही में दिए बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया है कि दिनेश कार्तिक ने उन्हें एक बार फिर क्रिकेट खेलने के लिए उत्साहित किया है। उनको देख कर एबीडी को लगता है कि उन्हें क्रिकेट में एक बार फिर वापसी करनी चाहिए और थोड़ा क्रिकेट और खेलना चाहिए।

एबी डिविलियर्स ने जमकर की दिनेश कार्तिक की तारीफ

इंडिया टुडे के हवाले से डिविलियर्स ने कहा कि, “इस समय वह जिस फॉर्म में हैं, वह पहले ही आरसीबी को 2-3 मैच जिता चुके हैं। ऐसा लग रहा है कि वह अपने करियर की बेस्ट फॉर्म में चल रहे हैं. मुझे नहीं पता कि एकदम से ऐसा कैसे हुआ है क्योंकि उन्होंने बहुत अधिक क्रिकेट नहीं खेला है. लेकिन यार, वह अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं और वह 360 डिग्री विकेट के चारों ओर खेल रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि, “वह लगभग मुझे ऐसा महसूस कराते हैं कि मैं वापस जाऊं और फिर से कुछ क्रिकेट खेलूं, वह मुझे उत्साहित करते हैं, मध्य क्रम में दबाव में खेलते हैं और उनके पास काफी अनुभव है और अगर वह अपनी फॉर्म को बनाए रखते हैं तो इस बात की अच्छी संभावना है कि आरसीबी बहुत आगे जा सकती है।”

एबीडी ने कहा कि वह कार्तिक के खेल को देखकर हैरान थे, क्योंकि इस बल्लेबाज ने आईपीएल 2021 के बाद से कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला था। कार्तिक को पिछले साल विश्व कप में भी मौका नहीं दिया गया था।

उसको लेकर डिविलियर्स ने कहा कि, “मैं उनका यह फॉर्म देखकर हैरान था और मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी। मैं हमेशा से जानता हूं कि वह एक बहुत ही काबिल खिलाड़ी है, एक मजाकिया किस्म का लड़का है। उन्हें हाई प्रेसर वाली स्थिति पसंद है और वह विकेट पर व्यस्त खिलाड़ी हैं। लेकिन उन्होंने बहुत अधिक क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन मुझे लगता है कि उसने अपने खेल से हम सभी को चौंका दिया।”

close whatsapp