श्रेयस अय्यर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं दिनेश कार्तिक - क्रिकट्रैकर हिंदी

श्रेयस अय्यर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं दिनेश कार्तिक

उन्होंने कहा था कि वह उस मुकाबले में श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी को देखकर काफी खुश थे।

Dinesh karthik and Shreyas Iyer (Pic Source-Twitter)
Dinesh karthik and Shreyas Iyer (Pic Source-Twitter)

अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के बाद श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि वह उस मुकाबले में श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी को देखकर काफी खुश थे। कार्तिक ने माना कि अय्यर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे, लेकिन उन्होंने क्रीज पर जितनी भी देर बल्लेबाजी की वो अच्छे लय में दिखे।

श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी से खुश हैं कार्तिक

श्रेयस अय्यर को लेकर दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज के हवाले से कहा कि, “उसने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जो किया उससे मैं बहुत खुश था। मुझे लगा कि वह अच्छी लय में आ गया है। श्रेयस अय्यर ने पाकिस्तान के खिलाफ नौ गेंदों पर 14 रन बनाए. हालांकि वह अपनी इस छोटी पारी के दौरान आत्मविश्वास से भरे हुए दिखे, लेकिन शॉर्ट-पिच गेंद एक बार फिर उनके लिए परेशानी बनी।

नेपाल की टीम को लेकर दिनेश कार्तिक से साझा की अपनी राय

दिनेश कार्तिक ने आगे कहा कि नेपाल, जो वनडे में पहली बार भारत के साथ भिड़ने के लिए तैयार है, उनको एक टॉप टीम के खिलाफ खेलने के अनुभव को संजोना चाहिए।

उन्होंने नेपाल की टीम को लेकर कहा कि, “अनुभव का आनंद लीजिए। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।” “आप लोगों ने अब तक जो किया है वह देश के लिए बहुत प्रेरणादायक है। आपने जैसा क्वालीफायर खेला, विश्व कप 2023 क्वालीफायर में पहुंचने के लिए जीत हासिल की। ​​यह आसानी से हासिल नहीं किया जा सकता है, कई टीमों ने ऐसा नहीं किया है। इसलिए, आपने जो हासिल किया है उस पर बहुत गर्व करें।”

कार्तिक ने आगे कहा, “पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार से ज्यादा निराश न हों और अगर भारत के खिलाफ मैच होता है तो वहां भी उन्हें हार का सामना करना पड़ सकता है। मुझे लगता है कि यह एक शानदार अनुभव है जहां आपको सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधा मिलाने का मौका मिलता है। नेपाल टीम के कई खिलाड़ियों के लिए, भारत के खिलाफ खेलना अपने आप में एक सपना है।”

गौरतलब है कि, नेपाल ने अपने एशिया कप 2023 अभियान की शुरुआत काफी खराब तरीके से की थी, उन्हें अपने शुरुआती मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 238 रनों से  हार का सामना करना पड़ा था।

close whatsapp