SA20 2025: 39 वर्षीय दिनेश कार्तिक ने विकेटकीपिंग करते समय पकड़ा अविश्वसनीय कैच, विरोधी टीम सहित तमाम फैंस देखकर रह गए स्तब्ध
Lhuan-dre Pretorius ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 83 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।
अद्यतन - जनवरी 16, 2025 6:02 अपराह्न

SA20 2025 का शानदार मुकाबला 15 जनवरी को पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला गया था, जिसमें पार्ल रॉयल्स ने MI केप टाउन को छह विकेट से हराया। मैच के दौरान पार्ल रॉयल्स के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने जबरदस्त कैच पकड़ा, जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर प्रशंसा हो रही है।
दिनेश कार्तिक ने इस मैच में Azmatullah Omarzai का एक बेहतरीन कैच MI केप टाउन की पारी के पांचवें ओवर में पकड़ा। Dayyam Galiem की बेहतरीन गेंद को ओमरजाई बिल्कुल भी समझ नहीं पाए और गेंद उनके बल्ले से लगकर दिनेश कार्तिक के दाएं ओर गई।
कार्तिक पहले बायीं ओर गए, लेकिन उन्होंने सही समय पर डाइव लगाकर इस कैच को बेहतरीन तरीके से पकड़ा। MI केप टाउन के सभी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक के इस कैच को देख दंग रह गए। ओमरजई पार्ल रॉयल्स के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 13 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए।
यहां देखें वीडियो:
Dinesh Karthik in South Africa league diving a catch in wicket keeping at the age of 39 🔥#SA20 #DineshKarthikpic.twitter.com/vhDL5RrWIw
— Randhir Mishra (@18ViratC) January 16, 2025
Lhuan-dre Pretorius ने खेली पार्ल रॉयल्स की ओर से मैच विनिंग पारी
मुकाबले में MI केप टाउन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 158 रन बनाए। टीम की ओर से रासी वैन डर डुसेन ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 91 रनों की तूफानी पारी खेली। उनके अलावा रीजा हेंड्रिक्स ने 30 रनों का योगदान दिया। जॉर्ज लिंडे 10 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। पार्ल वहीं रॉयल्स की ओर से मुजीब उर रहमान ने चार ओवर में 27 रन देकर दो विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पार्ल रॉयल्स ने इस मैच को 19 ओवर में ही जीत लिया। टीम की ओर से युवा सलामी बल्लेबाज Lhuan-dre Pretorius ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 83 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।
इसक अलावा मेजबान की ओर से जो रूट ने 15 रन बनाए, जबकि कप्तान डेविड मिलर ने 24* रनों का योगदान दिया। मिचेल वैन बुरेन ने 22 रन बनाए। इस जीत के साथ पार्ल रॉयल्स SA20 के इस सीजन की अंक तालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है।