नए कप्तान का ऐलान होते ही उनकी चापलूसी में लगे दिनेश कार्तिक! - क्रिकट्रैकर हिंदी

नए कप्तान का ऐलान होते ही उनकी चापलूसी में लगे दिनेश कार्तिक!

दिनेश कार्तिक को मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की फ्रेंचाइजी ने खरीदा था।

Dinesh Karthik And Faf du Plesis (Photo Source: Twitter)
Dinesh Karthik And Faf du Plesis (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2022 का सीजन महज कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है, और उससे पहले अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की फ्रेंचाइजी ने अपने नए कप्तान का एलान भी कर दिया है। इस सीजन के लिए उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को अपनी टीम का कप्तान बनाया है। इससे पहले कई नामों को लेकर कयास लगाए जा रहे थे लेकिन अंत में फ्रेंचाइजी ने अनुभवी फाफ डु प्लेसिस को अपना कप्तान चुना।

फाफ के कप्तान बनते ही अब फ्रेंचाइजी अपनी तैयारी जोर शोर से शुरू कर चुकी है, इस बीच दिनेश कार्तिक जो कप्तान बनने की रेस में थे, उन्होंने ट्वीट के जरिए सुर्खियां बटोरने की कोशिश की है। कार्तिक पिछले सीजन तक केकेआर फ्रेंचाइजी का हिस्सा था, उन्होंने इस फ्रेंचाइजी के लिए कुछ सीजन कप्तानी भी की थी लेकिन टीम वहां उनके नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन नही कर पाई थी जिस वजह से बीच में उन्हें पद से हटा दिया था।

इस बीच कार्तिक ने अपने ट्विटर पर आरसीबी के नए कप्तान के साथ अपनी कुछ तस्वीरें साझा की है। उन्होंने तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा कि, नई तैयारी की ओर। उनका ये पोस्ट आते ही फैंस इस पर अपनी तरह तरह की प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं।

यहां देखिए दिनेश कार्तिक का वो पोस्ट

फाफ डु प्लेसिस पिछले सीजन तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा था और उन्होंने धोनी की नेतृत्व में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। यहां तक वो रन बनाने के लिए मामले में 2021 सीजन में दूसरे नंबर पर थे। वहीं दिनेश कार्तिक की बात करें तो पिछले सीजन में वो अपनी बल्लेबाजी से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे, शायद इसी वजह से केकेआर फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया था।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल इतिहास की सबसे शानदार टीमों में से एक रही है, उनके पास एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी भी मौजूद रहे हैं लेकिन टीम फिर भी आज एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या नया कप्तान के आने से आरसीबी फ्रेंचाइजी का भाग्य बदलता है या नहीं।

 

close whatsapp