Dinesh Karthik की फिटनेस के आगे युवा खिलाड़ी भी फेल हैं, आज भी लगाते हैं तेजी से दौड़ - क्रिकट्रैकर हिंदी

Dinesh Karthik की फिटनेस के आगे युवा खिलाड़ी भी फेल हैं, आज भी लगाते हैं तेजी से दौड़

Dinesh Karthik ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई रील वीडियो की है शेयर।

Dinesh Karthik (Image Credit- Instagram)
Dinesh Karthik (Image Credit- Instagram)

अपने पूरे करियर में Dinesh Karthik ने फिटनेस के मामले में भी टॉप किया था, जहां मैदान पर इस खिलाड़ी की तेजी देखने लायक होती थी। भले ही वो इंटरनेशनल क्रिकेट और IPL को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी कार्तिक ने अपनी फिटनेस को लेकर मेहनत करना नहीं छोड़ा है और इसका नजारा हाल ही में देखने को मिला है उनकी नई रील वीडियो में।

नई अपडेट आई है Dinesh Karthik को लेकर

जी हां, Dinesh Karthik के फैन्स को निराश होने की जरूरत नहींं है, ये खिलाड़ी जल्द ही फिर से 22 गज पर अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाते हुए नजर आएगा। जहां कार्तिक अब Legends League Cricket क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे, वहीं उन्हीं के साथी शिखर धवन भी आपको इस लीग में पहली बार खेलते हुए दिखेंगे। इसके अलावा कार्तिक SA टी20 लीग भी खेलेंगे, जिसमें वो Paarl Royals टीम से खेलते हुए नजर आएंगे। वैसे ये लीग खेलने वाले कार्तिक पहले भारतीय खिलाड़ी होंगे।

Dinesh Karthik की फिटनेस आज भी जबरदस्त है

*Dinesh Karthik ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई रील वीडियो की है शेयर।
*जहां रील वीडियो में कार्तिक फिटनेस पर काम करते हुए दिख रहे हैं।
*इस दौरान कार्तिक युवा खिलाड़ी  की तरह दौड़ लगाते हुए नजर आए।
*जल्द ही शुरू होने वाले LLC की तैयारियों में जुटा है ये खिलाड़ी।

ये रील वीडियो शेयर की है Dinesh Karthik ने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dinesh Karthik (@dk00019)

हाल ही में परिवार संग ये पोस्ट किया था शेयर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dinesh Karthik (@dk00019)

काफी सालों तक टीम इंडिया से खेले थे कार्तिक

दूसरी ओर दिनेश कार्तिक का इंटरनेशनल करियर काफी लंबा रहा था, इस दौरान वो टीम से अंदर-बाहर होते रहे थे। कार्तिक का टीम इंडिया से साल 2004 में डेब्यू हुआ था, जिसके बाद उन्होंने भारतीय टीम से कुल 26 टेस्ट, 94 वनडे मैच और 60 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे। आखिरी बार वो टीम इंडिया से साल 2022 में खेलते हुए नजर आए थे, जहां उन्होंने भारतीय टीम से टी20 वर्ल्ड कप में अपना आखिरी मैच खेला था। वैसे धोनी के होते हुए उन्हें लगातार मौके नहीं मिल पाए थे, लेकिन उसके बाद भी वो कई मैचों में टीम इंडिया के लिए जीत के हीरो रहे थे।

close whatsapp