राजकोट में डेब्यू कैप देने आए दिनेश कार्तिक, अपने साथ गजब के Stats लेकर आए थे भाई - क्रिकट्रैकर हिंदी

राजकोट में डेब्यू कैप देने आए दिनेश कार्तिक, अपने साथ गजब के Stats लेकर आए थे भाई

सरफराज खान और ध्रुव जुरेल का आज हुआ टीम इंडिया से टेस्ट डेब्यू।

Dhruv And Karthik (Image Credit- Instagram)
Dhruv And Karthik (Image Credit- Instagram)

क्रिकेट फैन्स को अब दिनेश कार्तिक की कमेंट्री काफी ज्यादा पसंद आती है, वहीं कार्तिक भी अपने फैन्स के लिए कमेंट्री के दौरान नई-नई कहानी लाते रहते हैं। इस बीच इस खिलाड़ी ने एक बार फिर से सभी का दिल जीत लिया है, जिसका कारण भी काफी ज्यादा खास है और उसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

RCB ने नहीं छोड़ा दिनेश कार्तिक साथ

जी हां, IPL में दिनेश कार्तिक RCB टीम का हिस्सा हैं, साल 2022 में इस खिलाड़ी ने धमाकेदार प्रदर्शन कर लीग के जरिए टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई थी। लेकिन साल 2023 में कार्तिक सुपर फ्लॉप रहे, जिसके बाद सभी को लग रहा था कि इस खिलाड़ी को टीम रिलीज कर देगी। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और कार्तिक को RCB ने साल 2024 के IPL के लिए रिटेन कर लिया और अब एक बार फिर से वो आपको फिनिशर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। ऐसे में देखना होगा कि इस खिलाड़ी का प्रदर्शन 2024 के सीजन में कैसा रहता है, वैसे बीच-बीच में कार्तिक नेट्स में अभ्यास करते रहते हैं।

दिनेश कार्तिक तो Stats के बॉस हैं

*सरफराज खान और ध्रुव जुरेल का आज हुआ टीम इंडिया से टेस्ट डेब्यू।
*इस दौरान दिनेश कार्तिक ने दी ध्रुव जुरेल को उनकी डेब्यू टेस्ट कैप।
*कार्तिक ने कैप देते हुए जुरेल को टीम इंडिया से डेब्यू करने से जुड़े Stats बताए।
*दिनेश बोले- सबसे कम खिलाड़ी टेस्ट डेब्यू करते है, जुरेल तुम्हारा करियर लंबा हो।

इस वीडियो में दिनेश कार्तिक ने बताए सारे के सारे Stats

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

रोहित शर्मा ने फैन्स को किया कुछ ऐसे खुश

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

कट गया केएस भरत का पत्ता

पंत की जगह टेस्ट क्रिकेट में केएस भरत को लगातार मौके दिए जा रहे थे, लेकिन बल्लेबाजी में केएस सुपर फ्लॉप साबित हो रहे थे और टीम के लिए सिर दर्द बन गए थे। जिसके बाद उनकी टीम से छुट्टी हो गई और फिर केएस की जगह ध्रुव जुरेल अंतिम 11 में आ गए, वैसे सरफराज खान को आज टेस्ट डेब्यू कैप पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने दी है।

close whatsapp