मुंबई के कप्तान आर्यन सकपाल का खुलासा, कहा- दिनेश लाड सर हमें रोहित शर्मा की तरह खेलने के लिए मोटिवेट करते हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुंबई के कप्तान आर्यन सकपाल का खुलासा, कहा- दिनेश लाड सर हमें रोहित शर्मा की तरह खेलने के लिए मोटिवेट करते हैं

आर्यन सकपाल ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी के फाइनल में गुजरात के खिलाफ यादगार पारी खेली।

Dinesh Lad and Rohit Sharma (Pic Source-Twitter)
Dinesh Lad and Rohit Sharma (Pic Source-Twitter)

मुंबई के कप्तान आर्यन सकपाल ने अलूर में विजय मर्चेंट ट्रॉफी के फाइनल में गुजरात के खिलाफ यादगार पारी खेली। उनके 355 गेंदों पर 127 रनों की बदौलत मुंबई ने एक पारी और 38 रनों से मैच जीतकर खिताब अपने नाम किया। खिताबी जीत के बाद आर्यन सकपाल और टीम के साथियों ने बेंगलुरु में एमसीए अधिकारियों के साथ डिनर पार्टी की।

वहीं अपनी शानदार जीत के बारे में बात करते हुए सकपाल ने कहा कि कि उन्हें अपने सफर पर बेहद गर्व है। उन्होंने यह बताया कि वह अपने पिता के साथ टीवी पर ऐतिहासिक टूर्नामेंट देखा करते थे और इसमें शामिल होना उनका सपना था। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए सपना सच होने जैसा मोमेंट था और मुंबई की झोली में एक और ट्रॉफी डालकर खुश हूं।

दिनेश लाड सर बहुत अच्छे हैं- आर्यन सकपाल

सकपाल ने News18 को बताया, यह मेरे लिए बहुत गर्व का क्षण था, क्योंकि मैंने इस टूर्नामेंट को पिछले साल और कोविड-19 से पहले टीवी पर देखा था। उस साल भी मुंबई ने टूर्नामेंट जीता था। मेरा सपना था कि मैं टूर्नामेंट में खेलूं, फाइनल में खेलूं ताकि मैं टीवी पर आ सकूं और अपनी टीम को मैच जिता सकूं। इसलिए यह गर्व का क्षण था और वह सपना भी पूरा हो गया।

उन्होंने आगे कहा कि, दिनेश लाड सर बहुत अच्छे हैं, और जब भी मुझे उनकी ज़रूरत होती है, वह हमेशा उपलब्ध रहते हैं और हमेशा अच्छी तरह गाइड करते हैं। जब भी कोई ऊंच-नीच हो जाती हो तो उनसे बात करके बहुत अच्छा लगता है। यहां तक ​​कि जब मौका न मिलने पर मैं धैर्य खो देता हूं तो सर मुझसे धैर्य रखने के लिए कहते। मैं फिर उसके अनुसार कार्य करता और इसके अच्छे रिजल्ट भी मिलते हैं।

उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, हां, सर रोहित शर्मा के बारे में बात करते हैं। वह हमें यह बताने का प्रयास करते हैं कि भारतीय कप्तान कैसे पुल शॉट खेलते हैं। उदाहरण देते हैं कि वह अपनी स्कूल टीम के लिए मैच कैसे जीतते थे, और हमें भी इसी तरह की चीजें करने के लिए प्रेरित करते हैं।

close whatsapp