IPL 2024 के रोमांचक सीजन के बीच Disney Star ने हासिल किया ये बड़ा मुकाम, पढ़ें बड़ी खबर - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024 के रोमांचक सीजन के बीच Disney Star ने हासिल किया ये बड़ा मुकाम, पढ़ें बड़ी खबर

आईपीएल का 17वां सीजन अब लगभग आधे से ज्यादा खत्म हो चुका है।

Disney Star and IPL (Image Source: Twitter)
Disney Star and IPL (Image Source: Twitter)

IPL 2024 के जारी सीजन के बीच Disney Star ने ब्राॅडकास्टिंग में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। गौरतलब है कि आईपीएल के जारी 17वें सीजन का डिज्नी स्टार आधिकारिक ब्राॅडकास्टर है, जिसने अब टीवी ब्राॅडकास्टिंग के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है।

BARC की ताजा रिपोर्ट्स की माने तो डिज्नी स्टार को अभी तक IPL में 47.5 करोड़ की व्यूअरशिप मिल चुकी है। इस व्यूअरशिप में 24500 करोड़ मिनट का वाॅच टाइम शामिल है। अगर इस आंकड़े की पिछले सीजन से तुलना की जाए तो यह डिज्नी स्टार की 18 प्रतिशत की वृद्धि है। इसके अलावा डिज्नी स्टार ने टीवी ब्राॅडकास्ट में भी 5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जो साल 2019 आईपीएल सीजन के बाद सबसे अधिक है। साथ ही पिछले आईपीएल सीजन के मुकाबले डिज्नी स्टार को 19 प्रतिशत की कुल वृद्धि भी देखने को मिली है।

इस मैच के दौरान मिली सबसे ज्यादा व्यूअरशिप

बता दें कि आईपीएल 2024 में जब मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहली बार मैच हुआ था, तो उस मैच में डिज्नी स्टार को सबसे ज्यादा व्यूअरशिप मिली थी। इस मैच के दौरान टीवी यूजर्स की संख्या 6.3 करोड़ को पार कर गई थी।

साथ बता दें कि डिज्नी स्टार आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का भी आधिकारिक ब्राॅडकास्टर है, जो इस समय वीजा टू वर्ल्ड कप कैंपेन चला रहा है। डिज्नी स्टार के इस शो को भी फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

दूसरी ओर, आपको आईपीएल के जारी सीजन के बारे में जानकारी दें, तो खबर लिखे जाने तक टूर्नामेंट के कुल 41 मैच खेले जा चुके हैं, और टूर्नामेंट आधे से ज्यादा खत्म हो चुका है। 41 मैचों के बाद पाॅइंट्स टेबल में राजस्थान राॅयल्स 14 अंकों के साथ टाॅप पर मौजूद है, तो वहीं आरसीबी 4 अंकों के साथ आखिरी नंबर पर। आईपीएल में आज 26 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच 42वां मैच खेला जाएगा।

close whatsapp