ऋषभ पंत की धोनी के साथ बराबरी करना अनुचित होगा - सौरव गांगुली - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऋषभ पंत की धोनी के साथ बराबरी करना अनुचित होगा – सौरव गांगुली

धोनी ने 500 से अधिक मैचों में कप्तानी की है, जिसमें IPL के अलावा टेस्ट, और टी-20 अंतरराष्ट्रीय भी शामिल है।

MS Dhoni and Rishabh Pant. (Photo by Hannah Peters/Getty Images)
MS Dhoni and Rishabh Pant. (Photo by Hannah Peters/Getty Images)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपने एक बयान में यह कहा कि मौजूदा टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की तुलना पूर्व भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ करना काफी अनुचित होगा। दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग के 69वें मैच के दौरान ऋषभ पंत ने एक DRS को ना लेने में गलती कर दी जिसके बाद उनकी काफी आलोचना होते हुए देखने को मिली।

क्योंकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को प्लेआफ में पहुंचने के लिए जीत दर्ज करना जरूरी था, लेकिन ऐसा करने में वो कामयाब नहीं हो सके और टीम का सफर लीग मुकाबलों के बाद ही खत्म हो गया। जिसके बाद से ही पंत की कप्तानी को लेकर काफी सारे सवाल खड़े किए जाने लगे और उनकी सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना देखने को मिली।

वहीं अब BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इसी को लेकर इंडिया टुडे में छपे अपने बयान में कहा कि, पंत की तुलना धोनी के साथ नहीं की जानी चाहिए। क्योंकि इस मामले में धोनी के पास काफी अनुभव है क्योंकि उन्होंने 500 से अधिक मैचों में कप्तानी की है, जिसमें IPL, टेस्ट और वनडे मुकाबले भी शामिल है। जिसके बाद ऋषभ पंत की तुलना नहीं की जानी चाहिए।

मुझे पूरा विश्वास है कि दोनों जल्द ही काफी सारे रन बनायेंगे

इसके अलावा भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने मुंबई इंडियंस के इस सीजन के IPL में खराब प्रदर्शन को लेकर कहा कि इससे रोहित शर्मा के फॉर्म और नेतृत्व को लेकर अधिक चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।

जिसमें गांगुली ने कहा कि, हम सभी इंसान ही हैं और सभी से गलतियां हो सकती हैं। रोहित का कप्तान के तौर पर रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है और उन्होंने 5 IPL खिताब जीते हैं। इसके अलावा रोहित के नाम पर कप्तान के तौर एशिया कप जीत के अलावा अन्य मुकाबले भी शामिल हैं। हालांकि गलतियां सभी से हो सकती हैं क्योंकि वह सभी इंसान हैं।

रोहित और विराट दोनों ही काफी शानदार खिलाड़ी हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि दोनों के ही बल्ले से काफी सारे रन देखने को मिलेंगे। कोहली ने पिछले मुकाबले में काफी बेहतर खेल दिखाया था और RCB को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

close whatsapp