प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट सैम करन टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में कर रहे थे कमेंट्री
सैम करन ने टी-20 विश्व कप 2022 के फाइनल में 12 रन देकर 3 विकेट झटके।
अद्यतन - नवम्बर 14, 2022 2:33 अपराह्न

टी-20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार इस ट्राॅफी पर कब्जा किया। 13 नंवबर को ऑस्ट्रेलिया के एमसीजी पर इंग्लैंड ने इतिहास रचते हुए नया कारनामा भी रचा है, बता दें कि इंग्लैंड अब टी-20 विश्व कप और वनडे विश्व कप की मौजूदा चैंपियन भी है।
इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से फाइनल मैच जिताने में टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया, स्टोक्स ने 52 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड को यह ट्राॅफी उठाने में सैम करने ने भी काफी मदद की है।
फाइनल मैच में सैम करन ने कोटे के चार ओवर में मात्र 12 रन देकर तीन विकेट झटके। साथ ही टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से भी नवाजा गया। बता दें कि सैम के लिए ये प्रदर्शन करना आसान नहीं था क्योंकि पिछले टी-20 विश्व कप में वह नहीं खेले थे और कमेंट्री करते हुए नजर आए थे।
सैम करन ने की शानदार वापसी
गौरतलब है कि टी-20 विश्व कप 2021 में सैम करन बैक इंजरी की वजह से इंग्लैंड टीम में नहीं चुने गए थे। और इस साल वह स्काई स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री करते हुए नजर आए थे। लेकिन टी-20 विश्व कप 2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सैम करन ने इंग्लैंड को ट्राॅफी जिताने में मदद की है।
इंग्लैंड के इस लेफ्ट आर्म पेसर ने टी-20 विश्व कप 2022 में कुल 13 विकेट निकालकर शानदार प्रदर्शन किया। साथ ही कई मौकों पर जब जोस बटलर को विकेट की आवश्यकता होती थी तो वह सैम करन की ओर देखते थे, टीम में मार्क वुड और क्रिस वोक्स के होने के बावजूद करन ने अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया।
पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में सैम करन ने 12 रन देकर न सिर्फ तीन विकेट निकाले बल्कि खतरनाक नजर आ रहे मोहम्मद रिजवान का विकेट निकालकर टीम को ज्यादा रन नहीं बनाने दिए। साथ ही इस पूरे टूर्नामेंट में सैम करन की औसत 11.38 की तो इकोनाॅमी 6.52 की रही। और इस 24 वर्षीय गेंदबाज ने डेथ ओवरों में भी शानदार गेंदबाजी करके दिखाई। वाकई सैम करन का कमबैक शानदार हैं।