IPL इतिहास में सिर्फ सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) एकलौती टीम जिसने एलिमिनेटर मुकाबला खेलने के बाद खिताब को भी किया अपने नाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL इतिहास में सिर्फ सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) एकलौती टीम जिसने एलिमिनेटर मुकाबला खेलने के बाद खिताब को भी किया अपने नाम

अभी तक के आईपीएल इतिहास में ऐसा सिर्फ एक बार हुआ है जब एलिमिनेटर खेलने वाली टीम ने आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है।

Sunrisers Hyderabad (SRH). (Photo Source: IPL/BCCI)
Sunrisers Hyderabad (SRH). (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में 22 मई को इस टूर्नामेंट का आखिरी लीग मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच में होगा। यह मुकाबला डेड रबर होगा क्योंकि दोनों ही टीमें इस संस्करण के प्लेआफ से बाहर हो गई हैं।

दोनों ही टीमों ने अभी तक इस सीजन में 13 मुकाबले खेले हैं और दोनों ने 6 में जीत दर्ज की है। बस नेट रनरेट की वजह से पंजाब टीम अंकतालिका में सातवें पायदान पर मौजूद हैं और हैदराबाद आठवें पायदान पर। दोनों ही टीमों का सीजन काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है।

प्लेआफ के लिए चारों टीमें पक्की हो गई है। अंकतालिका के मुताबिक गुजरात टाइटंस (GT) पहले पायदान पर मौजूद है वहीं राजस्थान रॉयल्स (RR) दूसरे पायदान पर काबिज है। लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) क्रमश तीसरे और चौथे पायदान पर हैं।

एलिमिनेटर मुकाबला लखनऊ बनाम बैंगलोर के बीच खेला जाएगा

पहला क्वालीफायर मुकाबला गुजरात और राजस्थान के बीच 24 मई को खेला जाएगा। जहां एक तरफ इस मुकाबले के विजेता को फाइनल में जगह मिलेगी वहीं दूसरी टीम के पास फाइनल में जगह बनाने का एक और मौका रहेगा। यह मौका होगा क्वालीफायर-2 का मुकाबला।

एलिमिनेटर मुकाबला लखनऊ बनाम बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में जो टीम जीतेगी वो क्वालीफायर-1 की हारी हुई टीम से क्वालीफायर-2 में खेलेगी। यही नहीं लखनऊ और बैंगलोर में जो जीतेगा उनको आईपीएल 2022 की ट्रॉफी को जीतने के लिए 2 मुकाबले और खेलने पड़ेंगे। एक होगा क्वालीफायर-2 और उसके बाद फाइनल।

अभी तक के आईपीएल इतिहास में ऐसा सिर्फ एक बार हुआ है जब एलिमिनेटर खेलने वाली टीम ने आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है। ये कारनामा किया था साल 2016 के सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वार्नर की कप्तानी में किया था।

कुछ ऐसे जीते थे अपने एलिमिनेटर और फाइनल के मुकाबले सनराइजर्स हैदराबाद में

बता दें, साल 2016 में हैदराबाद ने एलिमिनेटर में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराया था और उसके बाद क्वालीफायर-2 में गुजरात लॉयंस (GL) को। फाइनल में उनका मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ हुआ था। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 208 रन बनाए थे जिसके जवाब में बैंगलोर 20 ओवर में 200 रन ही बना पाई और 8 रन से यह मुकाबला हार गई।

हैदराबाद के इस रिकॉर्ड को अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है। साल 2021 में कोलकाता अंक तालिका में चौथे पायदान पर थे। उन्होंने भी हैदराबाद की तरह पहले एलिमिनेटर जीता फिर क्वालीफायर-2 जीता लेकिन फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वो जीत की हैट्रिक नहीं लगा पाए और ना ही हैदराबाद के रिकॉर्ड की बराबरी नहीं कर पाए।

close whatsapp