शाहिद अफरीदी ने अहमदाबाद में वर्ल्ड कप 2023 मैच नहीं खेलने की जिद पर भारत के खिलाफ PCB को उकसाया - क्रिकट्रैकर हिंदी

शाहिद अफरीदी ने अहमदाबाद में वर्ल्ड कप 2023 मैच नहीं खेलने की जिद पर भारत के खिलाफ PCB को उकसाया

शाहिद अफरीदी ने कहा भारत की अहमदाबाद में खेलने की इच्छा पूरी करने में पाकिस्तान को दिक्कत नहीं होनी चाहिए!

Najam Sethi and Shahid Afridi. (Image Source: Twitter)
Najam Sethi and Shahid Afridi. (Image Source: Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन नजम सेठी ने हाल ही में कहा कि वे पाकिस्तान सरकार की अनुमति के बिना आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी टीम भारत नहीं भेजेंगे।

इसके अलावा, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) आगामी ODI वर्ल्ड कप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नहीं चाहते हैं, जिस कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अब तक इस साल होने वाले मेगा इवेंट का शेड्यूल फाइनल नहीं कर पाया है।

इस बीच, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने PCB की बार-बार अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नहीं खेलने की हठ पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अहमदाबाद में भारतीय फैंस के आगे टीम इंडिया को मात देकर खुद को साबित करने की सलाह दी है।

‘जाओ और भारत को अहमदाबाद में मात देकर आओ’

शाहिद अफरीदी ने समा टीवी पर कहा कि आखिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड या फिर पाकिस्तान टीम अहमदाबाद की पिचों पर खेलने से क्यों मना कर रहे हैं? क्या अहमदाबाद आग उगलता है या फिर वो स्टेडियम भूतिया/डरवाना है? जाओ और खेलो क्या दिक्कत हैं। मैं तो पाकिस्तान टीम को कहूंगा कि अहमदाबाद जाओ, खेलो और जीतकर आओ। यदि ये अनुमानित चुनौतियां हैं, तो इन्हे पार करने का एकमात्र तरीका विशाल जीत दर्ज करना है।

आखिर में क्या मायने रखता है? पाकिस्तान की जीत। किसी भी चीज का उपाय सिर्फ और सिर्फ जीत है। अगर भारत अहमदाबाद में पाकिस्तान से खेलना चाहता है, तो मैं कहूंगा आप इसे एक सकारात्मक चुनौती के रूप में ले। भारत अगर अहमदाबाद की रट लगाकर बैठा है, तो आपको वहां जाना चाहिए, भारतीय फैंस की विशाल सेना के सामने जीत हासिल करनी चाहिए और उन्हें दिखाना चाहिए कि आपने क्या हासिल किया है और आप क्या चीज है।

close whatsapp