चेपॉक में खेलना पसंद करते हैं या नहीं राहुल द्रविड़? TNPL Final मैच देखने पहुंचे पूर्व हेड कोच ने दिया ये जवाब
भारत के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ प्रतिष्ठित चेपॉक स्टेडियम में तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के फाइनल के दौरान उपस्थित थे।
अद्यतन - अगस्त 5, 2024 5:14 अपराह्न

भारत के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ चेपॉक स्टेडियम में तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2024 का फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे थे। जहां, आर अश्विन की अगुवाई में डिंडीगुल ड्रैगन्स ने लाइका कोवई किंग्स को 6 विकेट से हराकर टीएनपीएल 2024 की ट्रॉफी अपने नाम की। इस बीच राहुल द्रविड़ ने इस मैदान से जुड़ी अपनी यादें साझा की। उन्होंने इसी मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाकर टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन भी पूरे किए थे।
राहुल द्रविड़ ने चेपॉक स्टेडियम पर क्या बोला?
पुरानी यादों को ताजा करते हुए राहुल द्रविड़ ने कहा कि उनके शुरुआती दिनों से लेकर अब तक स्टेडियम में काफी बदलाव आया है, लेकिन दर्शकों का समर्थन और खिलाड़ियों के प्रति प्रशंसा में जरा भी बदलाव नहीं आया है। उन्होंने कहा कि समर्थक खेल को अच्छी तरह समझते हैं और इस प्रतिष्ठित स्थल पर खेलना सम्मान की बात है।
द्रविड़ ने स्टार स्पोर्ट्स तमिल से बात करते हुए कहा-
“हां, मुझे लगता है कि मेरी कुछ बेहतरीन यादें वास्तव में यहां लीग क्रिकेट खेलने की हैं। पुराने दिनों में लीग क्रिकेट खेलना, यहां बड़ा होना और तब स्टेडियम बहुत अलग दिखता था। सभी कंक्रीट स्टैंड देखकर बहुत सुंदर लगता है कि अब यह सभी चीजें कैसे बदल गई हैं। लेकिन मैं फिर से कहना चाहूंगा कि यहां लीग क्रिकेट खेलना बहुत अच्छा अनुभव था।”
“मैंने यहां बहुत सारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है और इस भीड़ के सामने खेलना हमेशा शानदार होता है। क्योंकि यह देश की सबसे ज्यादा सपोर्ट और सराहना करने वाली भीड़ में से एक है। यह भीड़ वास्तव में क्रिकेट को जानती थी और क्रिकेट से प्यार करती थी। इसलिए, (मुझे) चेपॉक में खेलना पसंद है। (मैंने) इस मैदान पर अपने 10,000 रन बनाए, इसलिए यह वास्तव में एक अच्छा स्पेशल मोमेंट था।”
द्रविड़ ने हाल ही में टी-20 विश्व कप फाइनल में शानदार जीत के बाद भारत के मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया था।