सौरव गांगुली हार्दिक पांड्या

“फैंस को हार्दिक पंड्या को Boo नहीं करना चाहिए”- MI कप्तान के सपोर्ट में उतरे सौरव गांगुली

बतौर कप्तान इस सीजन IPL में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं हार्दिक पांड्या।

Hardik Pandya (Pic Source-X)
Hardik Pandya (Pic Source-X)

मुंबई इंडियंस (MI) का प्रदर्शन IPL 2024 में काफी ज्यादा निराशाजनक रहा है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई ने इस सीजन तीन मुकाबले खेले हैं और सभी में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। लगातार तीन हार झेलने के बाद हार्दिक फैंस के निशाने पर हैं। जब वो मैदान पर होते हैं तो फैंस उन्हें Boo करते हैं, इसके आलावा फैंस उनको सोशल मीडिया पर भी ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं।

इस मुश्किल परिस्थिति में हार्दिक को लगातार पूर्व क्रिकेटर का साथ मिल रहा है। इसी कड़ी में अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और पूर्व BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली भी हार्दिक के सपोर्ट में सामने आए हैं। गांगुली ने 6 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में दिल्ली और मुंबई के बीच होने वाले मुकाबले से पहले फैंस से आग्रह किया कि वे अपने फ्रेंचाइजी कप्तान हार्दिक पंड्या को परेशान न करें।

हार्दिक पांड्या को मिला सौरव गांगुली का सपोर्ट

मुंबई मैच से पहले प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए, सौरव गांगुली ने हार्दिक के प्रति उनके व्यवहार को लेकर MI के फैंस को एक स्पेशल संदेश भेजा। गांगुली ने कहा कि, “फैंस को हार्दिक पंड्या की आलोचना नहीं करनी चाहिए, यह सही नहीं है। रोहित शर्मा एक अलग प्लेयर हैं, उनका प्रदर्शन एक अलग स्तर पर है। लेकिन यह हार्दिक की गलती नहीं है कि उन्हें फ्रेंचाइजी द्वारा कप्तान नियुक्त किया गया है।”

दूसरी ओर, दिल्ली का भी प्रदर्शन इस सीजन उतना अच्छा नहीं रहा है। उन्हें इस सीजन में अपने 4 मैचों में से केवल एक में जीत मिली है। टीम के कप्तान ऋषभ पंत की अच्छी फॉर्म के बावजूद, डीसी को इस सीज़न में अब तक जश्न मनाने के लिए कुछ खास मौका नहीं मिला है। ऐसे में दोनों टीमें आगामी मैच में जीत दर्ज करके मोमेंटम हासिल करना चाहेगी।

आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला 7 अप्रैल को दोपहर 3:30 बजे से वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। अब देखने वाली बात ये होंगी कि इस मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती है।

close whatsapp