'पता नहीं क्यों जोश हेजलवुड आईपीएल खेलकर खत्म हो रहे हैं' हेजलवुड को लेकर बोले माइकल क्लार्क  - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘पता नहीं क्यों जोश हेजलवुड आईपीएल खेलकर खत्म हो रहे हैं’ हेजलवुड को लेकर बोले माइकल क्लार्क 

आईपीएल 2023 में खेले गए पहले मैच में हेजलवुड ने 3 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट निकाले हैं।

Josh Hazlewood and Michael Clarke (Image Credit- Twitter)
Josh Hazlewood and Michael Clarke (Image Credit- Twitter)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने आईपीएल 2023 में कल 1 मई, सोमवार को राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहला मैच खेला था। तो वहीं इस मैच में हेजलवुड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 ओवर में 15 रन देकर एलएसजी के आयुष बडोनी और नवीन उल हक का विकेट निकाला था।

गौरतलब है कि आईपीएल के जारी 16वें सीजन के पहले हाफ को जोश हेजलवुड इंजरी के चलते नहीं खेल पाए थे। लेकिन उन्होंने आईपीएल में धमाकेदार वापसी की है। तो वहीं अब हेजलवुड की वापसी को लेकर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने बड़ा बयान दिया है।

क्लार्क ने हेजलवुड के लिए दिया ये बड़ा बयान

बता दें कि माइकल क्लार्क ने फाॅक्स स्पोर्ट्स को दिए एक बयान के अनुसार जोश हेजलवुड को लेकर कहा- मुझे नहीं पता कि वह (जोश हेजलवुड) आईपीएल खेलकर खुद को खत्म क्यों कर रहा है।

पता नहीं वह ऑस्ट्रेलिया में रहकर टेस्ट मैच खेलने की तैयारी क्यों नहीं कर रहा है। मुझे पता है उनके पास वहां नेट्स में लोग होंगे। वह टेस्ट मैच की तैयारी में आईपीएल के अन्य खिलाड़ियों की तुलना में अधिक गेंदबाजी कर रहा होगा।

क्लार्क ने आगे कहा- मुझे नहीं पता कि वह इंजरी से वापसी करने के बाद टेस्ट क्रिकेट के लिए तीन-चार ओवर गेंद फेंककर, एशेज सीरीज के लिए किस तरह तैयारी कर रहा होगा। हालांकि, उसको वापस गेंदबाजी देख अच्छा लगा, इसमें कोई संदेह नहीं है। लेकिन एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट फैन होने के नाते आप उससे एशेज सीरीज में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए देखना चाहते हैं।

दूसरी ओर आपको बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतीक्षित पांच मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज में 16 जून से इंग्लैंड में शुरू होने वाली है। दोनों ही देशों के लिए यह टेस्ट बहुत मायने रखती है। खैर, देखने लायक बात होगी कि इस सीरीज में जोश हेजलवुड किस प्रकार का प्रदर्शन करते हैं।

close whatsapp