असगर अफगान नहीं चाहते 22 गज की पट्टी पर हो राजनीति का ‘खेल’
हमें खेल को खेल की तरह ही समझना चाहिए और उसे राजनीति के साथ मिलाना नहीं चाहिए: असगर अफगान
अद्यतन - नवम्बर 5, 2022 1:05 अपराह्न

ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में 4 नवंबर को खेले गए रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को एडिलेड ओवल में 4 रन मात दी। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने अपने सेमीफाइनल में क्वालिफिकेशन की उम्मीद अभी भी बनाए रखी है। अफगानिस्तान की ओर से राशिद खान ने नीचे आकर विस्फोटक बल्लेबाजी की लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।
बता दें, टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में एक भी टी-20 मुकाबला नहीं खेला था। हालांकि पिछले साल 27 नवंबर से दोनों देशों के बीच एकमात्र टेस्ट खेला जाना था लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने इसे स्थगित कर दिया था।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने अपना रुख बिल्कुल स्पष्ट कर दिया था कि महिला खेलों पर तालिबान के रुख के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच को स्थगित करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। यही नहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन ने भी कहा था कि अफगानिस्तान टीम के साथ टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले को बॉयकॉट कर देना चाहिए।
हालांकि अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान का मानना है कि राजनीति और खेल को आपस में मिलाना नहीं चाहिए।
खेल को राजनीति से ना मिलाया जाए: असगर अफगान
असगर अफगान में क्रिक्ट्रैकर के शो रन की रननीति में कहा कि, ‘देखिए हमें खेल को खेल की तरह ही समझना चाहिए और उसे राजनीति के साथ मिलाना नहीं चाहिए। अफगानिस्तान की संस्कृति अलग है। टिम पेन ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले को लेकर जो कहा था वो उनकी अपनी सोच थी। क्रिकेट जगत के तमाम लोगों ने अपना अपना पक्ष रखा था।’
ICC से संबंधित असगर अफगान ने आगे कहा कि, ‘मुझे लगता है कि पुरुष क्रिकेट एक प्लेटफार्म है और इसी वजह से पहले हमें पूरे पुरुष क्रिकेट को आगे करना चाहिए और उसके बाद यह फैसला सरकार के ऊपर छोड़ देना चाहिए कि उन्हें आगे क्या करने की जरूरत है। मुझे नहीं लगता कि हमें इन सब पर ज्यादा समय बर्बाद करना चाहिए। ICC इन सब बातों को समझता है और हर चीज जानता है।’