इशान किशन को WTC फाइनल में खेलते हुए नहीं देखना चाहते हैं दिनेश कार्तिक! - क्रिकट्रैकर हिंदी

इशान किशन को WTC फाइनल में खेलते हुए नहीं देखना चाहते हैं दिनेश कार्तिक!

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून से 11 जून के बीच खेला जाएगा।

Ishan Kishan Dinesh Karthik (Photo Source: Twitter)
Ishan Kishan Dinesh Karthik (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 के खत्म होने के ठीक बाद टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना होगी। WTC 2023 का फाइनल मुकाबला 7 जून से 11 जून के बीच इंग्लैंड के ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुके हैं वहीं अधिकतर खिलाड़ी आईपीएल खत्म होने के बाद रवाना होंगे।

गौरतलब है कि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कुछ अहम खिलाड़ी जैसे ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल चोटिल हो गए। चोटिल होने की वजह से ये सभी खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए। ऐसे में सेलेक्टर्स ने इस मुकाबले के लिए विकेटकीपर के रूप में केएस भरत और इशान किशन को टीम में रखा है।

दिनेश कार्तिक ने केएस भरत को बताया इशान किशन से बेहतर विकेटकीपर

ऐसे में सभी के मन में एक ही सवाल है कि अब प्लेइंग XI में इन दोनों में से किसे टीम में जगह मिलेगी। इसको लेकर अब भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि, WTC फाइनल में किशन को डेब्यू टेस्ट में मौका देना एक खिलाड़ी से जरूरत से ज्यादा उम्मीद लगाने जैसा है।

ICC रिव्यु पर बात करते हुए, कार्तिक ने केएस भरत को फाइनल मुकाबले में विकेटकीपर के रूप में एक सीधी पसंद बताया। उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है कि केएस भरत एक बहुत ही सीधा विकल्प होंगे क्योंकि इशान किशन को अपने डेब्यू में और सीधे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मौका देना एक खिलाड़ी से जरूरत से ज्यादा उम्मीद लगाने जैसा है।

साथ ही में कार्तिक ने केएस भरत को इशान किशन से बेहतर विकेटकीपर बताया। RCB के इस प्लेयर ने आगे बात करते हुए कहा कि, फैक्ट ये है कि केएस भरत अपनी कीपिंग के कारण थोड़ी बढ़त अपने पक्ष में ले लेते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि वे फाइनल में केएस भरत के साथ जाएंगे।

close whatsapp