'मुझे नहीं लगता वह चमत्कार कर पाएंगे'- पैडी अप्टन की वापसी पर बोले एस श्रीसंत - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘मुझे नहीं लगता वह चमत्कार कर पाएंगे’- पैडी अप्टन की वापसी पर बोले एस श्रीसंत

हाल ही में भारतीय टीम ने मेन्टल कंडीशनिंग कोच के रूप में पैडी अप्टन को नियुक्त किया है।

Sreesanth & Paddy Upton (Image Source: Twitter)
Sreesanth & Paddy Upton (Image Source: Twitter)

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत का मानना ​​है कि पैडी अप्टन की नियुक्ति से इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया को उनसे कुछ अधिक फायदा नहीं मिलेगा । वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की सिफारिश पर अप्टन को मेंटल कंडीशनिंग कोच बनाया गया है। अप्टन इससे पहले 2011 वर्ल्ड कप के समय में टीम इंडिया का हिस्सा थे।

हालांकि वर्ल्ड कप से पहले टीम में अप्टन को शामिल करना एक सराहनीय कदम माना जा रहा है। लेकिन श्रीसंत को लगता है कि अप्टन की नियुक्ति से कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। केरल में जन्मे क्रिकेटर ने अपने समय के दौरान राष्ट्रीय टीम और राजस्थान रॉयल्स में अप्टन के साथ काम किया है।

पैडी अप्टन के वापस आने से खुश नहीं हैं श्रीसंत

मिड-डे से बात करते हुए श्रीसंत ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि वह (अप्टन) कमाल कर सकते हैं। अगर हम टी-20 वर्ल्ड कप जीतते हैं तो यह खिलाड़ियों और राहुल भाई (द्रविड़) के अनुभव की वजह से होगा। हमारे पास एक शानदार यूनिट है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि आप जिस व्यक्ति (अप्टन) के बारे में बात कर रहे हैं, उससे कोई खास फर्क पड़ने वाला है।”

उन्होंने आगे यह भी कहा कि, “जब आप घरेलू क्रिकेट खेलते हैं तब भी आपको मानसिक रूप से फिट रहना होता है। तो, आपकी मेन्टल कंडीशनिंग पहले से ही हो रही है।” श्रीसंत ने आगे कहा कि जिस टीम ने एमएस धोनी की अगुवाई में 2011 वर्ल्ड कप जीता था, उस टीम पर अप्टन का प्रभाव मुश्किल से एक प्रतिशत ही था। उन्होंने यह भी दावा किया कि द्रविड़ की वजह से उनकी वापसी हुई है।

श्रीसंत ने कहा कि, 2011 वर्ल्ड कप में उनका प्रभाव मुश्किल से एक प्रतिशत था। गैरी ने 99 प्रतिशत काम किया। वह (अप्टन) उनके लिए सिर्फ एक सहायक थे। वह वापस आ गए हैं क्योंकि उन्होंने पहले (राजस्थान रॉयल्स में) राहुल भाई के साथ काम किया है। राहुल भाई निश्चित रूप से उनका अच्छा उपयोग करेंगे क्योंकि वह एक अच्छे कोच हैं।

close whatsapp