'उन्होंने कहा कड़ी मेहनत जारी रखो', सचिन तेंदुलकर से मिले तारीफ पर यशस्वी जायसवाल की प्रतिक्रिया आई सामने - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘उन्होंने कहा कड़ी मेहनत जारी रखो’, सचिन तेंदुलकर से मिले तारीफ पर यशस्वी जायसवाल की प्रतिक्रिया आई सामने

अपनी शानदार पारी की बदौलत यशस्वी ने क्रिकेट जगत में अपनी छाप छोड़ी है।

Yashasvi Jaiswal (Image Credit- Twitter X)
Yashasvi Jaiswal (Image Credit- Twitter X)

विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक लगाते हुए इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। अपनी इस पारी की बदौलत यशस्वी ने क्रिकेट जगत में अपनी छाप छोड़ी है। इंग्लैंड के खिलाफ उनकी शानदार पारी की वजह से भविष्य के स्टार में उनकी गिनती होने लगी है।

विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट में भारत द्वारा इंग्लैंड को 106 रन से हराने के बाद यशस्वी जायसवाल ने Jio Cinema और Sports18 पर ‘मैच सेंटर लाइव’ पर बातचीत में अपने प्रदर्शन के बारे में बात की।

बल्लेबाजी के समय और पहली बार जेम्स एंडरसन का सामना करने पर यशस्वी ने कहा, मैं ज्यादा नहीं सोच रहा था। जब मैंने विकेट देखा तो मेरे दिमाग में था कि यह कैसा खेल रहा है। जब मैंने एंडरसन का पहला ओवर खेला तो रोहित और मैं इसी पर चर्चा कर रहे थे। धीरे-धीरे मुझे समझ आया कि विकेट कैसा व्यवहार कर रहा है और मैं कहां रन बना सकता हूं।

उन्होंने कहा कि मैं कड़ी मेहनत जारी रखूं- यशस्वी जायसवाल

दोहरे शतक के करीब पहुंचने पर यशस्वी ने कहा कि पिछली बार, जब मैंने (वेस्टइंडीज के खिलाफ) 171 रन बनाए थे, मैं इसे दोहरे शतक में तब्दील करना चाहता था, लेकिन नहीं हुआ। मैं हमेशा टीम के लिए खेलने की कोशिश करता हूं। मुझे लगा विकेट बहुत अच्छा है और धैर्य दिखाया तो बड़ी पारी खेल सकता हूं। हमने शुरुआत में विकेट खो दिए थे, इसलिए मैंने सोचा कि मुझे जिम्मेदारी लेनी चाहिए और आखिरी तक खेलना चाहिए।

सचिन तेंदुलकर के बधाई वाले ट्वीट पर यशस्वी ने कहा, मैंने सचिन सर से बात की है। उन्होंने मुझे बधाई दी और कहा कि मैं कड़ी मेहनत जारी रखूं क्योंकि यह बहुत महत्वपूर्ण समय है। संगति बहुत महत्वपूर्ण है। मैं हमेशा उन्हें अपने आदर्श के रूप में सराहूंगा।

कोच और कप्तान के साथ उनकी बातचीत पर कहा कि रोहित, राहुल सर और विक्रम सर के साथ मेरी चर्चा यह थी कि अगर कोई बल्लेबाज सेट हो जाता है, तो उसे अंत तक खेलना चाहिए। मेरी भी यही कोशिश थी। जो भी उस दिन प्रदर्शन कर रहा हो, उसे टीम के लिए काम पूरा करने का प्रयास करना चाहिए। हम एक-दूसरे पर विश्वास करते हैं और साथ मिलकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए