भारतीय टीम में शामिल किये जाने की इतनी जल्दी उम्मीद नहीं थी लेकिन सपना पूरा हो गया: मयंक मारकंडे - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारतीय टीम में शामिल किये जाने की इतनी जल्दी उम्मीद नहीं थी लेकिन सपना पूरा हो गया: मयंक मारकंडे

Mayank Markande
Mayank Markande celebrates a wicket. (Photo Source: Twitter)

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टी20 के दो मैचों और 5 वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की जा चुकी है। टी20 की टीम में कई बदलाव किये गये हैं। कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है । लेकिन एक स्पिनर मयंक मारकंडे को टीम में शामिल किया गया है। मयंक मारकंडे के लिए इस वर्ष की सबसे अधिक सनसनीखेज खबर उस समय मिली जब उन्हें आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच खेलने वाली टीम में शामिल किया गया।

2018 में आईपीएल में की थी धमाकेदार शुरुआत

मारकंडे ने 2018 में आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से अपना डेब्यू किया था। जहां उन्होंने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए 24.53 के औसत से 14 मैचों में 15 विकेट लिये थे। बाद में उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करते हुए पंजाब की ओर से यादगार क्रिकेट खेलते हुए 6 मैचों में 28 विकेट लिये थे।

इतनी जल्दी टीम में शामिल किये जाने की उम्मीद नहीं थी

भारतीय टीम में शामिल किये जाने के बाद क्रिकेटनेक्स्ट को बताया कि मेरा सपना पूरा हो गया है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि भारतीय टीम में इतनी जल्दी मौका मिल जाएगा। यह बहुत बड़ी चीज है और मैं वास्तव में बहुत प्रसन्न हूं। लेग स्पिनर मयंक मारकंडे वर्तमान समय में इंडिया ए टीम की ओर से खेल रहे थे। जहां उन्होंने दूसरी पारी में पांच विकेट लिये थे। उनके इस प्रदर्शन से इंडिया ए ने इंग्लैंड लायंस पर जीत दर्ज की है। इसके बावजूद टी20 की टीम में शामिल किये जाने के लिए बुलाया जाना वास्तव में बहुत बड़ा आश्चर्य है।

धोनी को आउट करना जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है

मारकंडे के इस छोटे से कैरियर में उस समय एक यादगार पल आया जब उन्होंने स्पिनर को खेलने में विशेषज्ञ माने जाने वाले कूल कैप्टन महेन्द्र सिंह धोनी को आउट कर दिया था। उनका कहना है कि मुंबई इंडियंस की ओर से बॉलिंग की तो उनकी गुगली बॉल को धोनी नही पढ़ पाए और चकमा खा गए। इस तरह से उन्हें अपने डेब्यू के समय जो तीन विकेट मिले थे, उनमें से एक विकेट धोनी का भी था।

रोहित भैया ने हमें काफी प्रोत्साहित किया

उन्होंने अपनी सफलता के लिए मुंबई टीम के मैनेजमेंट को श्रेय दिया है। उन्होंने कहा कि रोहित भैया ने हमें बताया था कि मैं अच्छी बॉलिंंग कर रहा हूं और हमें हमेशा खेलने के लिए तैयार रहना चाहिये। राहुल संघवी सर ने भी नेट में प्रैक्टिस के दौरान हमारी काफी मदद की। यहां तक रोहित भैया ने कहा कि मुझसे जब भी जो पूछना हो तो बेहिचक पूछ लेना, कभी झिझकना नहीं। इस तरह से उन्होंने हमें प्रोत्साहित किया।

हमें रेड और व्हाइट बॉल में कोई परेशान नहीं होती

मयंक मारकंडे का कहना है कि हमें रेड और व्हाइट बॉल दोनों में ही सुविधा रहती हैं किसी में कोई परेशानी नहीं आती है। हमारा मुख्य उद्देश्य अपने नियंत्रण को दिनप्रतिदिन सुधारना है और लेग स्पिनर के रूप में उन्हें गुगली बहुत अच्छी बाल लगती है।

गुगली पर कंट्रोल करना है मुख्य उद्देश्य

उन्होंने कहा कि आईपीएल के बाद मैं केवल अपने लेग स्पिन में और सुधार करने के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि किसी भी लेग स्पिनर के लिए गुगली सबसे अधिक महत्वपूर्ण डिलीवरी है। उन्होंने कहा कि यदि हमने इस पर पूर्ण नियंत्रण कर लिया तो फिर कोई बल्लेबाज हमारी गेंदों पर आसानी से शॉट मार कर रन नहीं बना पाएगा। गुगली मेरे लिए नेचुरल बॉल है।

close whatsapp