‘अश्विन और जडेजा दोनों को ड्रॉप कर देना चाहिए..’- WTC फाइनल से पहले दिनेश कार्तिक का बेतुका बयान
WTC फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इंग्लैंड के ओवल मैदान में खेला जाएगा।
अद्यतन - मार्च 15, 2023 12:00 अपराह्न

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 से जीत दर्ज कर भारत ने ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच WTC फाइनल 7 जून से इंग्लैंड में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज जीत में रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने बड़ी भूमिका निभाई। इसी बीच पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का कहना है कि, WTC फाइनल के प्लेइंग 11 में यह तीनों खिलाड़ी साथ में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
शार्दुल ठाकुर लेंगे अक्षर की जगह- दिनेश कार्तिक
WTC का फाइनल इंग्लैंड के ओवल मैदान में खेला जाएगा। ओवल की पिच तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा अनुकूल है। जिसके चलते भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ प्लेइंग 11 के लिए बड़ी रणनीति बनाते हुए नजर आएंगे। दिनेश कार्तिक का कहना है कि, अक्षर पटेल ने भले पिछली सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उन्हें WTC फाइनल में जगह नहीं मिलेगी।
दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज पर बात करते हुए कहा, ‘ईमानदारी से कहें अगर सभी फिट है, अगर अश्विन और जडेजा फिट रहेंगे मतलब अक्षर पटेल को बाहर जाना होगा। मुझे लगता है उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह मिलेगी।’
अश्विन और जडेजा में से कोई एक ही खेलेगा WTC फाइनल- दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक ने साथ ही प्लेइंग 11 में रविचंद्रन अश्विन या रवींद्र जडेजा में से किसी एक के चुने जाने की भी बात कही है। दिनेश कार्तिक ने आगे कहा, ‘इंडिया जडेजा या फिर अश्विन के साथ ही खेलेगी। पिछली बार टीम ने दोनों स्पिनरों को एक साथ जगह देकर गलती की थी। उन्होंने दोनों को ज्यादा गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला था।’
कार्तिक ने आगे कहा, ‘बहुत सारे खिलाड़ियों के लिए कई मायनों में (WTC फाइनल) साल के अंत का मैच है क्योंकि इसके बाद एक नया चक्र शुरू होगा। इसलिए आपको यह सोचकर मैच में जाना होगा कि उस मैच को जीतने के लिए बेस्ट प्लेइंग 11 क्या होगी? अगर इसका मतलब अश्विन और जडेजा को बाहर करना है फिर ठीक है। लेकिन हमने हमेशा जडेजा को आगे देखा है क्योंकि वह ज्यादा अच्छी बल्लेबाजी करते हैं।’