शिवम दुबे एबी डिविलियर्स

“वह कभी भी RCB में खुलकर नहीं खेलता था”- शिवम दुबे को लेकर एबी डिविलियर्स का बयान

GT के खिलाफ मैच में शिवम दुबे ने खेली थी शानदार पारी।

Shivam Dube (Photo Source: IPL Official Website)
Shivam Dube (Photo Source: IPL Official Website)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ऑलराउंडर शिवम दुबे ने 2024 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन की जोरदार शुरुआत की है। उन्हें हाल ही में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ अपनी शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। बता दें कि, जब से दुबे CSK में आए हैं उनके खेल में काफी बदलाव देखने को मिला है।

आपको बता दें कि इससे पहले IPL में शिवम दुबे ने जितने भी फ्रेंचाइजी के लिए खेला है वहां वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इससे पहले शिवम दुबे को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 2019 आईपीएल नीलामी के दौरान ₹5 करोड़ में खरीदा था। अपने पहले सीजन में फ्रैंचाइजी के लिए चार मैचों में, वह केवल एक बार डबल डिजिट स्कोर बना पाए थे। उनका वही संघर्ष 2020 संस्करण में भी जारी रहा। हालांकि 2021 ,में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था।

शिवम दुबे को लेकर एबी डिविलियर्स ने दिया बड़ा बयान

इसी बीच पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स, जिन्होंने आईपीएल में अपने अंतिम सीजन के दौरान दुबे के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया था उन्होंने एक हैरान करने वाला बयान दिया था। उन्होंने कहा कि ऑलराउंडर दुबे एक बहुत ही शर्मीले स्वभाव के प्लेयर थे और शायद इसी वजह से वो उस सेट अप में खुद को ढाल नहीं पाए।

डिविलियर्स ने जियो सिनेमा पर कहा कि, “शिवम को इस तरह देखना शानदार है। वह कभी भी आरसीबी के चेंजिंग रूम में खुलकर नहीं खेलता था। वह काफी शर्मीला लड़का था, बहुत मेहनत करता था और दिन में बहुत सारे सवाल पूछता था। मुझे लगता है कि उसने कुछ सीखा है। लेकिन उसे वहां कभी सहज महसूस नहीं हुआ।”

RCB के प्लेयर ने आगे कहा कि, “वह सीएसके में स्वतंत्र होने की बात करते हैं, और यह वह जादुई नुस्खा है जिसे एमएसडी, गायकवाड़, स्टीफन फ्लेमिंग और अतीत के सभी लोगों ने वहां स्थापित किया है। यह एक फ्रेंचाइजी का वर्कहॉर्स है जो हर बार काम करता है, हर एक सीजन में, नए खिलाड़ियों के साथ जो खुद को अभिव्यक्त करने के लिए स्वतंत्र महसूस करते हैं।”

close whatsapp