अचानक अपनी काउंटी टीम का Ajinkya Rahane ने छोड़ा साथ, बल्लेबाज के साथ हुई बहुत बड़ी बात
Rahane को बीच सीजन में छोड़ना पड़ा अपनी काउंटी टीम का साथ।
अद्यतन - Sep 17, 2024 3:57 pm

भले ही अनुभवी बल्लेबाज Ajinkya Rahane का टेस्ट क्रिकेट के लिए अब टीम इंडिया में चयन नहीं होता है, लेकिन उसके बाद भी ये खिलाड़ी खुद को साबित करने में लगा है। जहां अजिंक्य रहाणे काफी दिनों से इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे, लेकिन अब उनको अचानक भारत लौटना पड़ रहा है और उनके काउंटी क्रिकेट से बाहर होने की वजह जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
जमकर बोला था Ajinkya Rahane का बल्ला
जी हां, इंग्लैंड में जारी काउंटी क्रिकेट में Ajinkya Rahane का बल्ला जमकर बोला था, पहले इस खिलाड़ी ने वाइट बॉल के खिलाफ रन बनाए थे। उसके बाद बल्लेबाज ने रेड बॉल क्रिकेट में तूफानी बल्लेबाजी की थी, इस दौरान रहाणे Leicestershire टीम का हिस्सा थे। जहां उन्होंने पहले वनडे कप टूर्नामेंट के 10 मैचो में 378 रन बनाए थे, वहीं काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन 2 की 6 पारियों में उन्होंने 202 रन बनाए थे और इसमें एक शतक भी शामिल था।
Ajinkya Rahane को अचानक छोड़नी पड़ी अपनी काउंटी टीम
*बल्लेबाज Ajinkya Rahane को बीच सीजन में छोड़ना पड़ा अपनी काउंटी टीम का साथ।
*कई सारी चोट से जूझ रहे हैं रहाणे, इसलिए अब वो नहीं होंंगे Leicestershire का हिस्सा।
*Leicestershire टीम ने इंस्टाग्राम के जरिए बल्लेबाज को लेकर शेयर की ये जानकारी।
*रहाणे ने भी पोस्ट शेयर कर लिखा- Leicestershire टीम के साथ शानदार समय बिताया।
इंस्टा पर Ajinkya Rahane ने टीम के लिए खास पोस्ट किया शेयर
Leicestershire की तरफ से बल्लेबाज के लिए पोस्ट
टीम इंडिया से आखिरी मैच कब खेला था?
वहीं अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच साल 2023 में खेला था, ये टेस्ट मैच उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। उसके बाद रहाणे की भारतीय टीम में वापसी नहीं हुई, ऐसे में आगे भी उनका इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना काफी मुश्किल लग रहा है। टेस्ट टीम में अब ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ी अपनी जगह पक्की कर रहे हैं, जिसे देखते हुए रहाणे और पुजारा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की शायद ही वापसी हो।