Hardik Pandya की कप्तानी के चलते भारत को झेलनी पड़ी हार

इन 3 खिलाड़ियों के चलते West Indies में शर्मसार हुई Team India! Hardik Pandya ने कर दी बड़ी गलती

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में भारत को 2 विकेट से हार झेलनी पड़ी।

Team India (Photo Source: Twitter)
Team India (Photo Source: Twitter)

Hardik Pandya: भारत (India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 अगस्त को खेला गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा (Tilak Verma) के (51 रन) की शानदार पारी के बल पर 152 रन बोर्ड पर लगाए। वेस्टइंडीज ने निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) के 67 रन की शानदार पारी के बल पर 18.5 ओवरों में लक्ष्य का पीछा कर 2 विकेट से जीत हासिल की।

भारत की कमजोर बल्लेबाजी टीम के हार का बड़ा कारण बनी है। शुभमन गिल (Shubman Gill), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और संजू सैमसन (Sanju Samson) ये तीनों ही बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए।

सोशल मीडिया के हीरो बन गए जीरो

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 में इशान किशन (Ishan Kishan) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ओपनिंग करने उतरे। लेकिन भारत को पहला झटका तीसरे ही ओवर में लगा जब शुभमन गिल 7 रन पर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद अगले ही ओवर में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मात्र 1 रन पर रनआउट हो गए। संजू सैमसन (Sanju Samson)  भी 12वें ओवर में (7 रन) पर अकील होसेन के हाथों आउट हो गए।

तीनों ही बल्लेबाजों से टीम को बड़ी उम्मीद थी। लेकिन मुसीबत के समय में ये बल्लेबाज पीठ दिखाते हुए पवेलियन लौट गए। तिलक वर्मा (Tilak Verma) ने 41 गेंदों में 51 रन और इशान किशन ने 23 गेंदों में 27 रन की पारी खेली। जिसके बल पर टीम इंडिया सम्मानजनक स्कोर पर पहुंच पाई।  अगर भारत को इन तीनों बल्लेबाजों से मदद मिली होती थी टीम बोर्ड पर थोड़ा बड़ा टोटल खड़ा कर पाती और वेस्टइंडीज के लिए जीत मुश्किल हो पाती।

यह भी पढ़े- WI vs IND 2nd T20: “Chhapri ko captain banaoge to aisa hi hoga”- भारत की हार के बाद फैंस हुए आग बबूला

Hardik Pandya ने नहीं थमाई Yuzvendra Chahal को गेंद

वेस्टइंडीज को थोड़ी खराब शुरूआत मिली थी। टीम ने 2 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन निकोलस पूरन ने 67 रन की पारी खेल टीम को वापसी दिलाई। निकोलस पूरन के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज ने लगातार विकेट गंवा दिए। रोमारियो शेफर्ड शून्य पर रनआउट हो गए।

जिसके बाद युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने 16वें ओवर में जेसन होल्डर को शून्य और शिमरोन हेटमायर को (22 रन) पर आउट किया। हार्दिक (Hardik Pandya) को चहल को 18वें या 19वें ओवर में वापस लाना चाहिए था, लेकिन चहल का एक ओवर बचा रह गया और वेस्टइंडीज ने अकील होसेन के (16 रन) और अल्जारी जोसेफ के (10 रन) की पारी के बल पर जीत दर्ज की।

close whatsapp
हाॅलीवुड हीरोइन के कम नहीं है हैरी ब्रूक की गर्लफ्रेंड, शतक लगाने के बाद एक्शन हुआ था वायरल हार्दिक पांड्या ही नहीं मुंबई इंडियंस इन खिलाड़ियों को भी कर चुकी है ट्रेड स्मृति मंधाना को बॉलीवुड सिंगर से हुआ प्यार, जल्द बजेगी शहनाई!