'दिलीप ट्रॉफी भारत की उम्मीदों के लिए हैं...'- रिद्धिमान साहा ने युवा खिलड़ियों के करियर को लेकर उठाया बड़ा कदम - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘दिलीप ट्रॉफी भारत की उम्मीदों के लिए हैं…’- रिद्धिमान साहा ने युवा खिलड़ियों के करियर को लेकर उठाया बड़ा कदम

बंगाल क्रिकेट का साथ छोड़ने के बाद रिद्धिमान साहा त्रिपुरा के लिए खेलते हुए नजर आ रहे थे।

Wridhiman Saha (Photo Source: Twitter)
Wridhiman Saha (Photo Source: Twitter)

दिलीप ट्रॉफी 28 जून से 6 जोन (नॉर्थ, ईस्ट, वेस्ट, साउथ, सेंट्रल और नॉर्थईस्ट) के बीच खेला जाएगा। भारतीय सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने आगामी दिलीप ट्रॉफी से अपना नाम वापस ले लिया है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक त्रिपुरा सिलेक्टर जयंता डे ने रिद्धिमान साहा को इशान किशन का रिप्लेसमेंट बनने के लिए संपर्क किया था।

लेकिन रिद्धिमान साहा ने उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। क्योंकि वह नए और उभरते युवा सितारों के लिए जगह बनाना चाहते हैं। साहा ने साफ कर दिया है कि भारतीय टीम में उनकी वापसी नहीं होगी, ऐसे में वह किसी युवा खिलाड़ी का रास्ता नहीं रोकना चाहते हैं।

रिद्धिमान साहा ने युवाओं के लिए किया खास काम

बंगाल क्रिकेट का साथ छोड़ने के बाद रिद्धिमान साहा त्रिपुरा के लिए खेलते हुए नजर आ रहे थे। त्रिपुरा के सिलेक्टर जयंता डे का कहना है कि रिद्धिमान साहा युवा खिलाड़ियों के रास्ते में नहीं आना चाहते हैं। जयंता डे ने पीटीआई पर बात करते हुए कहा, ‘रिद्धिमान साहा ने कहा कि दिलीप ट्रॉफी भारत की उम्मीदों के लिए हैं। अगर मैं भारत के लिए कभी नहीं खेलूंगा तो किसी युवा खिलाड़ियो को मामला बनाने से रोकने का कोई मतलब नहीं बनता। इसलिए हमने अभिषेक पोरेल को चुना जो तीसरी पसंद थे।’

आपको बता दें अभिषेक पोरेल ने आईपीएल के 16वें सीजन में हाल ही में अपना डेब्यू किया था। अभिषेक पोरेल दिलीप ट्रॉफी के आगामी सीजन में ईस्ट जोन के लिए विकेटकीपिंग करते हुए नजर आएंगे।

टेस्ट फॉर्मेट में महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के बाद रिद्धिमान साहा विकेटकीपर के लिए प्रमुख दावेदार माने जा रहे थे। लेकिन ऋषभ पंत की एंट्री के बाद टेस्ट टीम में रिद्धिमान साहा को जगह नहीं मिली। रिद्धिमान साहा लंबे समय से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। और उनकी वापसी की भी कोई उम्मीद इस वक्त नजर नहीं आ रही है। क्योंकि ऋषभ पंत, केएस भरत और इशान किशन जैसे विकेटकीपर इस वक्त टीम इंडिया के पास है।

close whatsapp