हिम्मत! रोहित के साथ ईशान-हार्दिक पांड्या ने, नेट्स में छक्के लगाने का किया Competition - क्रिकट्रैकर हिंदी

हिम्मत! रोहित के साथ ईशान-हार्दिक पांड्या ने, नेट्स में छक्के लगाने का किया Competition

MI टीम के सोशल मीडिया पर अभ्यास सत्र के कुछ वीडियो आए सामने।

Hardik, Rohit And Ishan (Image Credit- Instagram)
Hardik, Rohit And Ishan (Image Credit- Instagram)

आज मुंबई टीम के लिए हार्दिक पांड्या अपनी कप्तानी का डेब्यू करने जा रहे हैं, जहां IPL 2024 में दूसरा मैच MI और GT यानी की गुजरात के बीच होगा। अहमदाबाद के मैदान पर होने वाले इस मैच को लेकर हर कोई उत्साहित है, तो दूसरी ओर MI टीम के खिलाड़ियों के बीच छक्के उड़ाने की होड़ मची है और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।

हार्दिक पांड्या का प्रमुख बल्लेबाज रहेगा पहले मैच से गायब

वहीं हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली MI टीम का प्रमुख बल्लेबाज पहला मैच खेलने नहीं उतरेगा, ये बल्लेबाज है सूर्यकुमार यादव। जी हां, SKY अभी तक MI टीम के साथ नहीं जुड़े हैं, जिसका कारण है कुछ समय पहले हुई उनकी सर्जरी और वो इस समय NCA में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार SKY आने वाले कुछ और मुकाबले मिस कर सकते हैं, पहला फिटनेस टेस्ट वो पास नहीं कर पाए थे और जल्द ही अब उनका दूसरा फिटनेस टेस्ट होगा। ऐसे में मुंबई टीम को सूर्यकुमार की कमी साफ खलने वाली है मध्यक्रम में।

रोहित के साथ मुकाबला कर रहे हैं ईशान-हार्दिक पांड्या!

*MI टीम के सोशल मीडिया पर अभ्यास सत्र के कुछ वीडियो आए सामने।
*पहले वीडियो में नेट्स में रोहित शर्मा और ईशान किशन दिखे बल्लेबाजी करते हुए।
*तो दूसरे वीडियो में कप्तान हार्दिक पांड्या लगा रहे थे एक के बाद एक कड़क शॉट।
*ऐसा लग रहा था कि तीनों के बीच लंबे-लंबे छक्के लगाने का मुकाबला चल रहा हो।

एक नजर रोहित शर्मा और ईशान किशन के अभ्यास पर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)

वहीं हार्दिक पांड्या ने भी नेट्स में कड़क शॉट्स लगाए हैं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)

GT vs MI के बीच होने वाले मुकाबले की संभावित प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, केन विलियमसन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, स्पेंसर जॉनसन, उमेश यादव।

मुंबई इंडियंस

ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), तिलक वर्मा, रोमारियो शेफर्ड, पीयूष चावला, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल।

close whatsapp